India China Disengagement: Ladakh में LAC पर भारत-चीन के जवानों की Diwali, जवानों ने बांटी मिठाई

  • 3:32
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2024

India China Disengagement: देपसांग और डेमचोक में भारत-चीन के सैनिकों की वापसी का काम पूरा हो गए है. दोनों देशों के बीच बनी सहमति के बाद आज एलएसी पर कई जगह खास दिवाली मनाई जा रही है. पूर्वी लद्दाख में भारत चीन की सेनाओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटी. जानकारी के मुताबिक पांच जगहों पर मिठाई बांटी गई है. जो लद्दाख में चुशुल मालडो और दौलत बेग ओल्डी, अरुणाचल प्रदेश में बांचा और बुमला और सिक्किम के नाथूला है.

संबंधित वीडियो