लद्दाख घूमने गए युवकों ने Pangong Lake में मचाया उत्पात, लोगों ने कहा- लद्दाख को बर्बाद मत करो

पर्यटन के इस मौसम में लद्दाख बेहद मनोरम दृश्यों और बर्फबारी के लिए जाना जाता है. लेकिन इससे स्थानीय लोगों की शांति में खलल पड़ सकता है औऱ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

लद्दाख (Ladakh) बहुत ही खूबसूरत जगह है. देश भर के पर्यटक यहां घूमने आते हैं. यहां के पहाड़, झीलें, मोनेस्ट्रीज और बेहद खूबसूरत नजारे इन पर्यटकों को बार-बार लद्दाख लेकर आते हैं. कई लोग लद्दाख बाइक से आते हैं. इसकी वजह है कि लोगों को यहां के नज़ारें बहुत ही ज्यादा पसंद हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपनी मस्ती के लिए यहां की खूबसूरती के साथ खिलवाड़ करते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक पैंगोंग झील (Pangong Lake) के पानी के ऊपर गाड़ी चला रहे हैं. 

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक कैसे मस्ती करते हुए झील को खराब करने पर लगे हैं. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पानी को कैसे गंदा कर रहे हैं. इस वीडियो को जिगमत लद्दाखी नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है-“मैं फिर से एक और शर्मनाक वीडियो शेयर कर रहा हूं. ऐसे गैरजिम्मेदार पर्यटक लद्दाख को नुकसान पहुंचा रहे हैं. क्या आप जानते हैं? लद्दाख में पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां हैं और पैंगोंग जैसी झीलें कई पक्षी प्रजातियों का घर हैं. इस तरह की हरकतों से कई पक्षियों की कई प्रजातियों के आवास को खतरा हो सकता है.”

वायरल वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोगों ने इन युवकों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा है कि ऐसे लोगों के कारण ही लद्दाख को खराब किया जा रहा है.