पन्ना टाइगर रिजर्व में 'खतरे' की सेल्फी लेने की होड़, टाइगर के साथ फोटो लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल बैठे युवक

Tiger Reserve Panna Selfie:हाल ही में सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश का 47 सेकंड का एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर डर के मारे आपकी भी रूह कांप जाएगी. वीडियो में कुछ युवकों को टाइगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

Group Of Men Try To Take Selfie With Tiger: सोशल मीडिया पर हाल ही में मध्यप्रदेश से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा टाइगर के साथ लेने चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते नजर आ रहे हैं. 47 सेकंड के इस वीडियो को देखकर डर के मारे आपकी भी रूह कांप जाएगी. दरअसल, मध्यप्रदेश को टाइगर का घर कहा जाता है. यहां छह टाइगर रिजर्व में 500 से ज्यादा बाघ है, जिनके वीडियोज और फोटोज आए दिन वायरल होते रहते हैं. वहीं पर्यटकों में भी टाइगर को देखने और उनके साथ फोटोज लेने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, जो कई बार काफी खतरनाक साबित होता है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में 'पन्ना टाइगर रिजर्व' के पास पन्ना-छतरपुर रोड का एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में कुछ युवकों को टाइगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते देखा जा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने 6 अक्टूबर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'याद रखें कि अगर आप एक बड़े शिकारी (मांसाहारी) को देखते हैं, तो समझ जाइए कि वह चाहता था कि आप उसे देखें. वह नहीं चाहता कि कोई उसका पीछा करे. खतरा महसूस करते ही टाइगर आपको मौत के घाट उतार सकता है. कृपया इस तरह का अजीब व्यवहार ना करें.'

Advertisement

इस 47 सेकंड के वीडियो को अब तक 82 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं दो हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक टाइगर जंगल से निकलकर सड़क के दूसरी तरफ जा रहा होता है, तभी कुछ युवा टाइगर को देख लेते हैं और उसके साथ सेल्फी लेने की गलती करने लगते हैं. हालांकि, उन सभी की किस्मत अच्छी थी कि टाइगर सभी को इग्नोर करता हुआ चुपचाप जंगल में चला जाता है, लेकिन नौजवानों की यह हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पंसद नहीं आ रही है. एक यूजर ने लिखा, 'इन युवओं को सजा दी जानी चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'गजब लोग हैं, शेर के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं.' वहीं अन्य ने लिखा कि, 'भारत में अधिकतर मौतें मोबाइल फोटोग्राफी के कारण भी हो रही हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स ने इन युवाओं को 'बेवकूफ' और 'कम अक्ल' तक कह दिया.

Advertisement

* ""'VIDEO: जंगल में सांप ने सांप को जिंदा निगला, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
* Video: शादी के बीच दुल्हन की इस हरकत को देख हैरान रह गए घराती-बराती
* "VIDEO: देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

Advertisement

देखें वीडियो- विक्की कौशल और सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article