50 पैसे के समोसे, 10 रु किलो बर्फी, 1980 में मिठाइयों के दाम देखकर चौंक जाएंगे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद चौंक रहे हैं लोग. आइए रेट देख लेते हैं. मोती चूर के लड्डू- 10 रुपये प्रति किलो, काला जामुन-14 रुपये किलो... कहने का मतलब ये है कि लगभग सभी मिठाइयों और नमकीन की कीमत 20 रुपये से कम थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Story: आज सभी चीज़ें महंगी हो गई हैं. पहले के जमाने में चीज़ें बहुत ही सस्ती हुआ करती थीं. सोशल मीडिया पर एक मेन्यू वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि 1980 के जमाने में मिठाइयों और नमकीन की कीमतें बहुत ही सस्ती हुआ करती थीं. इस मेन्यू को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जिस समोसे की कीमत आज 10-15 रुपये हो चुकी है वो पहले 50 पैसे मिलते थे. लोग इस मेन्यू को देखकर दंग हो चुके हैं और कमेंट कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद चौंक रहे हैं लोग. आइए रेट देख लेते हैं. मोती चूर के लड्डू- 10 रुपये प्रति किलो, काला जामुन-14 रुपये किलो... कहने का मतलब ये है कि लगभग सभी मिठाइयों और नमकीन की कीमत 20 रुपये से कम थी. आज देखा जाए तो एक रसमलाई की कीमत 40 रुपये है, जो पहले 1 रुपये पीस मिल जाती थी.

इस बिल को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने दौर को याद कर रहे हैं. एक यूज़र ने कहा-1980 में उनकी सैलरी 1 हज़ार रुपये थी. आज 1 लाख रुपये के बराबर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सोशल मीडिया पर इन मेन्यू को देखने के बाद काफी भावुक हो गया हूं. ऐसा लगता है कि वक्त कितना बदल चुका है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast के 8 दिन, 8 बड़े खुलासे, Shoe Bomb से लेकर Alfalah में Raid तक | Mallika Malhotra