चारों तरफ था घना जंगल, बीच में मिट्टी से लथपथ सड़क, बच्चों ने कीचड़ में खेला ऐसा खेल, VIDEO देख लोगों को आई बचपन की याद

यह नया वीडियो देखकर आपको अपने बचपन के दिनों की जरूर याद आ जाएगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हे बच्चे किस  तरह मिट्टी में लोट-पोट होकर खेल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बच्चों ने कीचड़ में खेला ऐसा खेल, VIDEO देख लोगों को आई बचपन की याद
नई दिल्ली:

बचपन में हम सभी ने कोई न कोई खेल ऐसा जरूर खेला होता है, जो जिदंगीभर के लिए हमें खूबसूरत यादें दे देता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यूं तो कई अच्छे वीडियो वायरल (Viral Video) रहते हैं, लेकिन यह नया वीडियो देखकर आपको अपने बचपन के दिनों की जरूर याद आ जाएगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हे बच्चे किस  तरह मिट्टी में लोट-पोट होकर खेल रहे हैं. उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि बचपन इंसान की जिंदगी का सबसे बेहतरी वक्त होता है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सार बच्चे में गीली किचड़ में मजे़ से खेल रहे हैं. वीडियो में चारों तरफ जंगल और बीच में कीचड़ नजर आ रही है, जिसमें बच्चे भागते हुए आते हैं और स्लाइड करते हुए नीचे जा रहे हैं. बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती है. 

यहां देखें VIDEO

बच्चों को खुशी से मिट्टी में खेलते हुए देखकर ऐसा लगता है कि यही उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है. इस वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि बचपन जिंदगी का सबसे हसीन समय होता है, जिसमें हर छोटी चीज़ भी बड़ी खुशी देती है. 

इस वीडियो को IPS ऑफिसर Rupin Sharma ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कभी आपने ऐसा किया? मैंने तो किया."

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में यह भी जानकारी दी है कि यह वीडियो नागालैंड में किसी जगह का है.  लोग इस वीडियो को देखकर खूब पसंद कर रहे हैं और अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत