इतनी ऊंची और अनोखी साइकिल देख चकराए लोग, बोले- ये ताऊ उतरेगा कैसे

साइकिलें तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन इस तरह की अनोखी साइकिल शायद ही पहले कभी देखी हो. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनोखी साइकिल का जुगाड़: ऊंची सीट वाली इनोवेशन को देख लोग हैरान

Unique bicycle viral video : हमारे यहां लोग जुगाड़ के तौर पर जो कुछ करे वो कम है. रोज कोई न कोई ऐसा जुगाड़ देखने को मिल ही जाता है, जो कई बार दिमाग को झंझोड़ कर रख देता है. खास बात ये है कि इस तरह के इनोवेटिव आइडियाज के मामले में शहरी ही नहीं ग्रामीण लोग भी पीछे नहीं है या यूं कहें कि एक कदम आगे ही हैं. इस बार हम जिस जुगाड़ की बात कर रहे हैं वो एक साइकिल है. आप कहेंगे की साइकिल में भला क्या खास बात हो सकती है. इसका जवाब जानने के लिए आपको वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रही इस अनोखी साइकिल पर नजर डालनी होगी.

मुड़-मुड़ कर देख रहे लोग

साइकिलें तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन इस तरह की अनोखी साइकिल शायद ही पहले कभी देखी हो. अब इसे साइकिल के ऊपर साइकिल कहें या फिर कुछ और…क्योंकि पहिए तो इसमें दो ही हैं, लेकिन साइकिल की सीट इतनी ऊंचाई पर है...मानों दो साइकिलें एक के ऊपर एक रखी हो. यही नहीं साधारण साइकिल में तो उसे मोड़ने या दिशा देने के लिए हैंडल लगा होता है, लेकिन इन साहब ने तो साइकिल में स्टेयरिंग व्हील ही लगवा लिया है. अब साइकिल की सूरत ऐसी हो तो आने-जाने वाला हर राहगीर भला इसकी ओर कैसे न देखे.

यहां देखें वीडियो

'ताऊ उतरेगा कैसे'

लेकिन इस अजीबो-गरीब साइकिल को बनाने का मकसद क्या है और इसे ऐसा डिजाइन क्यों दिया गया है, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं हो सका है. बहरहाल लोगों को सोशल मीडिया पर ये अजूबा देखने में काफी आनंद आ रहा है. उनके कमेंट्स भी ऐसे ही मजेदार है. कुछ यूजर्स का कहना है कि, रात के वक्त सड़क के कुत्ते दोपहिया वाहनों के पीछे लग जाते हैं. इतनी ऊंची सीट शायद उन्हें कुत्तों से बचने के लिए लगाई गई है. कुछ लोगों को ये जानने की उत्सुकता है कि जब साइकिल रुकेगी तो इतनी ऊंचाई से ये ताऊ जमीन पर उतरेगा कैसे. वहीं कुछ को ये समझ नहीं आ रहा है कि, ताऊ इतनी ऊंची साइकिल पर चढ़ा कैसे?

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics