दुनिया के इकलौते 'शाकाहारी मगरमच्छ' बाबिया का निधन, अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर का था रक्षक

मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु बाबिया से विशेष लगाव रखते थे. मंदिर दर्शन के अलावा लोग शौक से बाबिया का दर्शन करते थे. लोगों का मानना है कि उसके अंदर ईश्वर का वास है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Vegetarian Crocodile Death: दुनिया के एकलौते ''शाकाहारी मगरमच्छ'' बाबिया की मृत्यु हो चुकी है. बाबिया केरल के श्री अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर का रक्षक था. जानकारी के मुताबिक, बाबिया कई दिनों से बीमार चल रहा था. ऐसे में रात में ही उसकी मौत हो गई. इस खबर से लोग चकित में हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि बाबिया अब इस दुनिया में नहीं है.  Manorama की रिपोर्ट के अनुसार, बाबिया पिछले कुछ दिनों से बीमार थी. मंदिर के ट्रस्टी उदय कुमार आर गट्टी ने बताया कि मंगलुरू पिलुकुला बायोलॉजिकल पार्क (Mangaluru Pilikula Biological Park) के पशु चिकित्सकों ने उसकी जांच भी की थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बाबिया से केरल के मंदिर से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोग भी बहुत ही ज्यादा प्रेम करते थे. बाबिया का लोग सम्मान करते थे. हालांकि, अब बाबिया नहीं रही, मगर बाबिया की अंतिम विदाई में 1000 से ज़्यादा लोग शामिल होंगे. 

बाबिया श्री अनंतपद्मनाथ स्वामी मंदिर में ही रहता था. कहा जाता है कि बाबिया इस मदिर का रक्षक था. जानकारी के मुताबिक, केरल का इकलौता झील मंदिर है और कहा जाता है कि 9वीं शताब्दी में इसका निर्माण हुआ था. 

मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु बाबिया से विशेष लगाव रखते थे. मंदिर दर्शन के अलावा लोग शौक से बाबिया का दर्शन करते थे. लोगों का मानना है कि उसके अंदर ईश्वर का वास है.

वीडियो देखें- Watch: नोएडा कॉम्प्लेक्स में फूड डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड के बीच जमकर हुई लड़ाई, अरेस्ट हुए

Featured Video Of The Day
Top News: Jammu Kashmir Rain | Uttarakhand Landslide | IMD Alert For September | PM Modi-Putin Meet