VIDEO : लेह में लगाया गया दुनिया का सबसे बड़ा खादी का तिरंगा, लंबाई-चौड़ाई जानकर रह जाएंगे दंग!

लद्दाख के उप राज्यपाल आर के माथुर ने इस राष्ट्रध्वज का अनावरण किया. इस मौके पर सेना प्रमुख एमएम नरवाणे भी मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इसे सेना के 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने तैयार किया है.

लेह:

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में आज (2 अक्टूबर) गांधी जयंती के दिन दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया गया. लद्दाख के उप राज्यपाल आर के माथुर ने इस राष्ट्रध्वज का अनावरण किया. इस मौके पर सेना प्रमुख एमएम नरवाणे भी मौजूद थे.

225 फीट लंबे और 150 फीट चौड़े खादी के इस राष्ट्रीय तिरंगे का वजन एक हजार किलो है, जिसे सेना के 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने तैयार किया है.

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने भारत-चीन गतिरोध पर समाचार एजेंसी ANI से कहा, "पिछले 6 महीनों में स्थिति काफी सामान्य रही है. हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी और हम इस पर आम सहमति पर पहुंचेंगे कि LAC पर अलगाव कैसे हो."

भारत-चीन सीमा पर गतिरोध की स्थिति पर सेना प्रमुख ने कहा, "धीरे-धीरे सभी गतिरोध के बिंदुओं का हल हो जाएगा. मेरा दृढ़ मत है कि हम अपने मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि हम परिणाम हासिल करने में सक्षम होंगे."

Topics mentioned in this article