दिल्ली और एनसीआर इलाका इन दिनों वायु प्रदूषण की जद में है. वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है और लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक लिस्ट सामने आई है, जो बताती है कि प्रदूषण के मामले में दिल्ली, देश ही नहीं दुनिया भर में सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में टॉप 5 में भारत का एक और शहर शामिल है, लेकिन वह शहर मुंबई नहीं बल्कि कोई और है.
दिल्ली टॉप पर (World Most Polluted Cities List)
दिल्ली इन दिनों वायु प्रदूषण की वजह से सुर्खियों में हैं. इस बीच इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h के अकाउंट से एक लिस्ट शेयर हुई है, जिसके अनुसार दिल्ली न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में सबसे प्रदूषित शहर है. यह लिस्ट कितनी सही है इसकी पुष्टि तो हम नहीं करते, लेकिन सोशल मीडिया पर ये लोगों का ध्यान जरूर खींच रही है. दिल्ली के अलावा कोलकाता इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. दूसरे पर नंबर लिस्ट में पाकिस्तान का शहर लाहौर है, जबकि बांग्लादेश का ढाका और पाकिस्तान का ही कराची चौथे और पांचवें स्थान पर है.
यहां देखें पोस्ट
लोगों ने ली चुटकी
इस पोस्ट को कुछ ही समय में हजारों व्यूज मिल चुके हैं वहीं लगभग 60 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. पोस्ट पर कमेंट कर कुछ लोग प्रदूषण के हालातों पर चिंता जता रहे हैं तो कुछ चुटकी भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हर जगह टॉप पर नहीं आना था. दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, इसमें भी पाकिस्तान हमसे पीछे हैं. तीसरे ने लिखा, अब शहर छोड़ गांव चलो. चौथे ने लिखा, कुछ भी लिख दिया है.