दुबई में दुनिया के सबसे बड़े Ferris Wheel ने रहस्यमय तरीके से घूमना किया बंद

संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े शहर में दुनिया का सबसे बड़ा और ऊंचा ऑब्जर्वेशन व्हील खोल गया था, लेकिन रहस्यमय तरीके से खुलने के कुछ ही महीनों बाद ही इसने घूमना बंद कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
दुनिया का सबसे बड़ा फेरिस व्हील.

Worlds largest Ferris Wheel Mystery: गगनचुंबी इमारतों से सजे दुबई में दो साल पहले दुनिया का सबसे बड़ा फेरिस व्हील लगाया गया था, लेकिन यह बहुप्रतीक्षित व्हील ने शुरू होने के कुछ ही महीनों बाद अचानक रहस्यमय तरीके से घूमना बंद कर दिया है. संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के लिए प्रसिद्ध इलाके में विशाल फेरिस व्हील ‘ऐन दुबई' जिसे दुबई की आंख नाम दिया गया था, पर्यटक को लुभाने वाले ग्लैमर हब में के रूप में डिजाइन किया गया था, लेकिन अब यह बंद पड़ा है और इसके बंद होने का कारण किसी को पता नहीं है. फिलहाल इसमें लगीं लाइटें ही काम कर रही हैं. इस संबंध में एक आधिकारिक वेबसाइट पर केवल इतनी सूचना है, 'ऐन दुबई अगली सूचना तक बंद रहेगा. हम सुधार कार्यों को पूरा करने के काम में जोर शोर से लगे हैं.' व्हील को पहले केवल एक महीने के लिए बंद किया जाने वाला था, लेकिन अब इसके दोबारा शुरु होने को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

दोबारा शुरू होने पर अटकलें

वर्ष 2021 में इस परियोजना का उद्घाटन करने वाली एजेंसी लोगों की पूछताछ का जवाब देने में विफल रही है. इस विशाल फेरिस व्हील के चारों तरफ खुले रेस्तरां, दुकानों और कैफे के कर्मचारियों को संदेह है कि, लगभग छह साल में बनने वाली यह व्हील अब दोबारा कभी शुरू होगी. पास की एक दुकान के कर्मचारी ने नाम का खुलासा नहीं किए जाने के शर्त पर कहा, 'पिछले साल उन्होंने हमसे वादा किया था कि, सर्दियों में यह खुला रहेगा, अब वे कह रहे हैं कि आने वाली सर्दियों में यह फिर से खुला रहेगा, लेकिन हमें यकीन नहीं है...ऐसा होगा.'

बहुत धीमी रफ्तार

अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के एक संघ ने फेरिस व्हील ‘दुबई आई' को मानव निर्मित द्वीप ब्लूवाटर्स पर बनवाया है. ब्लूवाटर्स को रिटेल, रेसिडेंशियल और इंटरटेनमेंट सेंटर के रूप में डिजाइन किया गया है. एक वर्ष से अधिक समय से, फेरिस व्हील का प्रवेश द्वार बंद है और टिकट बूथ वीरान पड़े हैं. पर्यटक यहां आकर बाहरी हिस्से पर लगी एलईडी लाइटों की तस्वीरें खींचकर लौट जाते हैं.

Advertisement

कई रिकॉर्ड ब्रेकिंग लैंडमार्क से भरे दुबई शहर ‘ऐन दुबई' 250 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. दुबई पर्यटन विभाग के अनुसार, इस व्हील के हर लेग की लंबाई लंदन के 15 बसों के बराबर है और ‘लंदन आई' से दोगुना बड़ा है. इसमें 48 एयरकंडीशंड केबिन हैं और एक बार में 1750 लेग राइड का मजा ले सकते हैं. इसके टिकट की कीमत 27 डॉलर से 1280 डॉलर तक है. बंद होने के पहले 38 मिनट तक इस राइड का मजा लेने वाले मोहम्मद ने बताया कि, ऊपर से नजारा काफी आकर्षक है, लेकिन यह बहुत धीमा है.

Advertisement

ये भी देखें- सनी देओल ने गदर 2 से लेकर अमीषा पटेल के बयान तक एनडीटीवी के हर सवाल के जवाब दिए

Advertisement

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award Controversy: Manu Bhaker को खेल रत्न ना मिलने पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात