ये दुनिया सच में अतरंगी है, यहां अलग-अलग संस्कृति और परंपराएं है, वहीं कुछ ऐसे दिलचस्प खेल भी हैं, जो आपको हैरान कर देंगे. एक ऐसे ही खेल का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है और उससे भी अधिक दिलचस्प है इस खेल में शामिल बत्तख, जो छोटे से रिंग में होने के बावजूद किसी के हाथ नहीं आ रही है, उसकी फुर्ती और सूझबूझ देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
बत्तख के साथ आंख मिचोली
वीडियो में एक गोल रिंग के अंदर चार औरतें अपनी आंखों पर पट्टी बांधे नजर आ रही हैं और उनके साथ एक बत्तख दिखाई दे रही है. ऐसा लगता है कि आंखों पर पट्टी बांधे ये महिलाएं आंख मिचोली खेल रही हैं, हालांकि ये आंख मिचोली थोड़ी अलग है. इस खेल में किसी इंसान को नहीं, बल्कि रिंग में मौजूद बत्तख को पकड़ना है. महिलाएं आंखों पर पट्टी बांधे इधर-उधर बत्तख को पकड़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह किसी के भी हाथ नहीं आता. बेहद चालाकी से ये बत्तख कभी इधर को तभी उधर निकल जाती है. इस बीच महिलाएं एक-दूसरे से टकराती रहती है, लेकिन उसी बीच चुपके से बत्तख फुदक कर यहां से वहां चली जाती है और किसी को अंदाजा भी नहीं लगता.
11 मिलियन से अधिक बार देखा गया वीडियो
वीडियो को ट्विटर पर Tansu Yegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इसे मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, नई ओलंपिक श्रेणी 'कैच द डक'. वीडियो को 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका हैं, साथ ही 6 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने बताया कि, ‘यह इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एक नियमित प्रतियोगिता है'. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘बत्तख ऐसे भाग रहा है जैसे किसी महिला की उंगली पड़ते ही वह खत्म हो जाएगा'.
* ""बेजुबान जानवर को बड़ी ही बेरहमी से परेशान करते नजर आए लोग, IAS ने Video शेयर कर लिख दी ऐसी बात
* 'Skydiving से पहले महिला ने हवा में की एक्सरसाइज, VIDEO देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
* "देसी जुगाड़ से बनी इलेक्ट्रिक जीप से इंप्रेस हुए Anand Mahindra, टैलेंट देख फैन हुए बिजनेसमैन
देखें वीडियो- रणबीर कपूर का कैजुअल लुक में दिखा खास अंदाज