Diwali पर महिला ने घर में नहीं बल्कि शरीर पर ही लपेट ली लाइट्स, टिमटिमाते कपड़े देख नेटिजन्स को लगा शॉक

एक महिला ने तो दिवाली पर कमाल ही कर दिया, उन्होंने घरों को सजाने वाली लाइट्स अपने कपड़ों में ही लगवा ली. वीडियो देख चुके लोग दिवाली के लिए लोग ऐसे ही कपड़ों को परफेक्ट बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिवाली यानी रोशनी और उजाले से भरा त्योहार. दिवाली पर घरों को दीयों और लाइट्स के साथ सजाया जाता है. हर कोई अलग-अलग तरह के टिमटिमाती हुई लाइट्स लगाकर अपने घरों को सजाता है. इस दौरान एक महिला ने तो कमाल ही कर दिया, उन्होंने घरों को सजाने वाली लाइट्स अपने कपड़ों में ही लगवा ली. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दिवाली के लिए लोग ऐसे ही कपड़े को परफेक्ट बता रहे हैं. 

लाइट वाला लहंगा

varsha.yadav नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक महिला को घाघरा चोली पहनते हुए देखा जा सकता है. देसी अंदाज में तैयार हुई इस महिला ने घाघरे के साथ जो चुनरी पहनी है, उसमें ढेर सारे रंग-बिरंगे लाइट्स लगे नजर आते हैं. लाइट्स से जगमगाते दुपट्टे को महिला अपने शरीर पर लपेटती नजर आती है. इस जगमगाते आउटफिट को देख हर कोई हैरान है. हालांकि, जिस तरह से ये महिला इस ड्रेस को पहन रही हैं ये काफी मजेदार लग रहा है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने दिया नया नाम

वीडियो पर करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कहां पर मिलेगी ऐसी लुगड़ी में भी लेकर आऊंगा मेरी लुगाई के लिए.' दूसरे ने लिखा, 'जब सास कहे कुछ चमक-दमक वाले कपड़े पहनो.' एक ने लिखा, 'श्रीमती बिजली देवी.' वहीं चौथे ने लिखा, 'इसे कहते हैं असली दिवाली की तैयारी.'

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News
Topics mentioned in this article