भारतीय रेलवे की महिला टिकट चेकर ने बनाया रिकॉर्ड, जुर्माने में वसूले 1 करोड़ रुपए, रेल मंत्रालय ने की तारीफ

पोस्ट ने ऑनलाइन बहुत ध्यान आकर्षित किया क्योंकि वह टिकट-जांच करने वाली पहली महिला थीं जिन्होंने इतनी बड़ी राशि एकत्र की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय रेलवे की महिला टिकट चेकर ने बनाया रिकॉर्ड, जुर्माने में वसूले 1 करोड़ रुपए

दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) की एक मुख्य टिकट निरीक्षक (chief ticket inspector) रोज़लिन अरोकिया मैरी (Rosaline Arokia Mary) ने हाल ही में जुर्माना वसूलने के अपने प्रभावशाली कारनामे के लिए सुर्खियाँ बटोरीं. अनियमित और बिना टिकट वाले यात्रियों से 1.03 करोड़ रु. की उनकी उपलब्धि ने उन्हें रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) से सराहना भी दिलाई है.

रेल मंत्रालय ने खबर शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की.

पोस्ट के कैप्शन लिखा है, "अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए, जीएमएसरेलवे की सीटीआई (मुख्य टिकट निरीक्षक) श्रीमती रोसालिन अरोकिया मैरी, भारतीय रेलवे के टिकट-जाँच कर्मचारियों की पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने अनियमित/ गैर-नियमित टिकट वाले यात्री से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है." 

पोस्ट ने ऑनलाइन बहुत ध्यान आकर्षित किया क्योंकि वह टिकट-जांच करने वाली पहली महिला थीं जिन्होंने इतनी बड़ी राशि एकत्र की थी. ट्विटर यूजर्स ने उन्हें अच्छे काम के लिए बधाई दी और उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "शानदार. उन्हें बधाई." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "बधाई हो, महोदया! अच्छा काम किया!"

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या भारतीय खिलाड़ी घर लाएंगे ICC Champions Trophy 2025? | Cricket