नदी में डूब रही थी कार, महिला गाड़ी के ऊपर खड़े होकर ले रही थी सेल्फी और फिर...

कार बर्फीले पानी में डूब रही थी, तो उस दौरान महिला कार के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नदी में डूब रही थी कार, महिला गाड़ी के ऊपर खड़े होकर ले रही थी सेल्फी

कनाडा में एक जमी हुई नदी पर गाड़ी चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई एक महिला ने एक अजीबोगरीब वजह से दुनियाभर में सुर्खियां बटोर लीं हैं - दरअसल, जब उसकी कार बर्फीले पानी में डूब रही थी, तो उस दौरान वो महिला कार के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रही थी. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार दोपहर को उपनगर मानोटिक में रिड्यू नदी में जमी बर्फ के नीचे उसकी गाड़ी डूबने लगी, तो उस महिला को उसकी पीली कार के ऊपर खड़े होकर सेल्फी लेते हुए देखा गया था.

जहां स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए परेशान होने लगी, वहीं बेफिक्र महिला शांति से अपनी तेजी से डूबती कार के ऊपर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी. ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में कार के ठीक ऊपर महिला दिखाई दे रही है, जब लोग कश्ती लेकर उसकी सहायता के लिए दौड़े.

इस बीच, एक ट्विटर यूजर ने महिला की एक तस्वीर शेयर की और लिखा: "उसने एक सेल्फी के साथ उस पल को कैद कर लिया, जबकि लोग उसकी मदद करने के लिए जल्दी में और चिंतित थे."

Advertisement

Advertisement

इलाके के स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और कश्ती की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला. ओटावा पुलिस ने बचावकर्मियों की त्वरित सोच के लिए उनकी तारीफ की. पुलिस ने ट्वीट किया, "शुक्र है कि कोई चोट नहीं आई और स्थानीय निवासियों द्वारा कश्ती और त्वरित सुरक्षित सोच का उपयोग करके ड्राइवर को बचाने का एक अद्भुत काम किया गया."

Advertisement

Advertisement

कनाडा के अखबार नेशनल पोस्ट के मुताबिक इस घटना में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है. उसने बचाव के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पैरामेडिक्स द्वारा मूल्यांकन करने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने कहा, कि महिला पर एक मोटर वाहन के खतरनाक संचालन का आरोप लगाया गया है.

Featured Video Of The Day
Seelampur Murder Case: Lady Don Zikra को 2 दिन की Police Remand में भेजा गया | Breaking News