रेगिस्तान में महिला ने UBER से बुक किया ऊंट, वीडियो देख पब्लिक को लगा 440 वोल्ट का झटका

Uber Se Camel Bulaane Ka Video: शायद पहले किसी ने भी ऐसा सोचा नहीं होगा कि ऊंट की सवारी के लिए भी उबर जैसी सेवा उपलब्ध हो सकती है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग शॉक्ड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Woman Books Camel Ride From Uber In Deserts Of Dubai: सोशल मीडिया पर इन दिनों दुबई के रेगिस्तान से जुड़ा एक अनोखा और मजेदार वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, रेगिस्तान में फंसी महिला ऊंट को उबर कैब से बुक कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के जहन में ये बात आ रही है कि, भला रेगिस्तान में कैसे कैब सर्विस दी जा सकती है, लेकिन वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर यकीनन कोई भी चौंक जाएगा. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों को तो खुद की ही आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा है. इस किल्प का अंत देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

ऊंट की सवारी का अनोखा तरीका (Camel ride Uber Dubai)

देखा जा सकता है कि, रेगिस्तान में ऊंट ढूंढ रही महिला, कैब सर्विस देने वाले ऐप से ऊंट की बुकिंग कर रही है. शायद पहले किसी ने भी ऐसा सोचा नहीं होगा कि ऊंट की सवारी के लिए भी उबर जैसी सेवा उपलब्ध हो सकती है. महिला ने रेगिस्तान में जब ऊंट पर बैठने का मन बनाया, तो उसे अंदाजा नहीं था कि यह कितना मजेदार होगा. उसने अपनी स्मार्टफोन ऐप पर उबर खोला और ऊंट की सवारी के लिए बुकिंग की. इस दौरान उबर के ड्राइवर ने महिला को स्पेशल फील देने का वादा किया.

Uber से बुक किया ऊंट (Unique experiences in Dubai)

वायरल वीडियो में सबसे पहले महिला फोन निकालती है और Uber से एक ऊंट की राइड बुक कर देती है. इस स्पेशल राइड के लिए महिला को यूएई की करेंसी दिरहम में 50.61 दिरहम (करीब 1158 रुपए) चुकाने पड़े. 62 सेकंड की इस वीडियो को इंस्टग्राम पर @jetset.dubai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, क्या उबर कैमल (ऊंट) के पास कोई नंबर प्लेट भी है? 

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर बवाल (uber camel in desert)

महिला ने अपनी इस स्पेशल राइड के वीडियो और फोटो जब सोशल मीडिया पर शेयर किए, तो ये देखते ही देखते धड़ल्ले से वायरल हो गए. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों की हंसी छूट गई, तो कुछ इस पर मजेदार कमेंट्स करते हुए अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने तो इसे "रेगिस्तान का उबर" नाम देते हुए इस आइडिया की बढ़चढ़ कर तारीफ की.

Advertisement

यात्रा का अनुभव (Camel ride experiences)

महिला ने बताया कि ऊंट की सवारी करते समय उसे कितना मजा आया और यह अनुभव कितना अद्भुत था. इस मजेदार वीडियो ने ये साबित कर दिया कि आजकल की तकनीक और हमारी सोच के बीच कोई भी सीमा नहीं है. इस वीडियो ने न केवल लोगों को हंसाया, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे हम नई चीजों को अपनाकर अपने अनुभव को और भी खास बना सकते हैं. इस वायरल घटना ने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें लोग इस अनोखी यात्रा के बारे में बात कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा

Featured Video Of The Day
Pakistan Terror Attack: खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों ने कार पर बरसाई गोलियां, 38 की मौत