रील बनाने के लिए पेड़ की डाल पर बैठकर ऊटपटांग हरकतें कर रही थी महिला, यूजर्स बोले -कहां से आते हैं ये लो

इस वीडियो को देखने के बाद सबसे पहले तो आपको इसका लुक देखकर ही हंसी आ जाएगी और उसके बाद आपके में मन एक ही सवाल आएगा 'कौन हैं ये लोग.. कहां से आते हैं'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेड़ पर बैठी महिला की ऊटपटांग हरकत देख लोग

वायरल होने के बुखार ने लोगों को अंधा बना दिया है और वह कुछ लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. कोई पहाड़ों पर चढ़कर रील बना रहा है, तो कई रेल के ऊपर चढ़कर. रील की दुनिया ने लोगों की रियल लाइफ को बहुत सस्ता कर दिया है. अब इस महिला को ही देख लीजिए. इस वीडियो को देखने के बाद सबसे पहले तो आपको इसका लुक देखकर ही हंसी आ जाएगी और उसके बाद आपके में मन एक ही सवाल आएगा 'कौन हैं ये लोग.. कहां से आते हैं'. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इस महिला की हरकत देखने के बाद लोगों की हंसी भी छूट रही है.

पेड़ पर चढ़ी महिला का वीडियो (Saree-Clad Woman Sits Atop Tree)

पहाड़ों में सूखे खड़े इस पेड़ पर लाल परी बनकर बैठी यह महिला बोल रही है, ' मैं पेड़ों की रानी और इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी मेरी कहानी, सेनापति, जाकर राज्य में घोषणा कर दो कि पेड़ों की सिर्फ एक रानी, महारानी है, क्योंकि कोई भी पेड़ों पर अपना हक नहीं जमा सकता, पेड़ों पर सिर्फ मेरा हक मेरा, इनकी सुरक्षा करने का कर्तव्य सिर्फ मेरा है, आज चली हूं मैं शुरू करने के लिए अपना इंतकाम कहां'. अब इस महिला के इस बोलने के अंदाज पर लोगों की हंसी छूट रही है और वह मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स ( Woman Sits Atop Tree In Bizarre Viral Video)

पेड़ पर बैठी इस लालपरी के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'ब्रांच मैनेजर'. दूसरा लिखता है, 'अगली बाहुबली में तुम्हें ही कास्ट करूंगा'. तीसरा लिखता है, 'कहां से आते हैं ये लोग? चौथा यूजर लिखता है, 'अगर पेड़ टूट गया तो सोचो इसका क्या होगा'. इस वीडियो पर ज्यादा लोगों ने कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किए हैं और लोगों को इसकी यह हरकत बेहद फनी लग रही है. इसलिए अब तक इस वीडियो को 14.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: राक्षस की तरह दांत और आंख मोती जैसी, समुद्र में 3 हजार मीटर नीचे मिला खौफनाक जीव! देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने के बाद कैसे रहेगा मौसम, IMD Scientist ने बताया
Topics mentioned in this article