हारमोनियम बजाते हुए मां गाने लगी 'आज की रात' गाना, पीछे तमन्ना भाटिया की तरफ डांस करने लगा बेटा

Viral Dance: दिल जीत लेने वाले इस वीडियो में एक मां हारमोनियम पर 'आज की रात' गाना गा रही हैं और उनका बच्चा अपने सुपर डांस मूव्स से सबका ध्यान खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां की मधुर आवाज और बेटे का जबरदस्त डांस इंटरनेट पर मचाया धमाल

Mother and child melodious duet : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला हारमोनियम पर "आज की रात" गाना गाते हुए नजर आ रही है. यह गाना फिल्म "स्त्री 2" का है, जिसे मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है, लेकिन वीडियो की असली खासियत ये है कि इसमें महिला का क्यूट सा बेटा, उनके द्वारा गाए जा रहे गाने पर बेहतरीन डांस करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में यह बच्चा तमन्ना भाटिया के एक-एक डांस मूव्स को कॉपी करते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. शायद यही वजह है कि यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

मां-बेटे की जोड़ी ने जीता दिल (Kid Dance On Aaj Ki Raat song)

वीडियो में महिला हारमोनियम पर शानदार धुन बजाते हुए गाना गा रही हैं और उनके बगल में खड़ा उनका छोटा बेटा गाने के बोल पर "आज की रात"  के स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश कर रहा है. बच्चे की मासूमियत और उत्साह ने हर किसी का दिल जीत लिया. बच्चे के डांस मूव्स इतने प्यारे और मजेदार हैं कि मां गाते हुए खुद को हंसने से रोक नहीं पाईं. इस अनोखी परफॉर्मेंस को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्यार दिया.  

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स (Mom Sings Aaj Ki Raat On Harmonium)

वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचाते हुए हर प्लेटफॉर्म पर मिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, "क्या गजब की जोड़ी है. मां की आवाज और बेटे का डांस दोनों कमाल हैं." एक अन्य ने कमेंट किया, "बच्चे की मासूमियत और मां की टैलेंटेड परफॉर्मेंस दोनों का जवाब नहीं."

Advertisement

"आज की रात" गाने का वायरल ट्रेंड (aaj ki raat kids viral dance)

यह पहली बार नहीं है जब "आज की रात" गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हो. कुछ दिन पहले एक छोटे लड़के का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फूड कोर्ट में टेबल पर चढ़कर "आज की रात" गाने पर डांस कर रहा था. इस गाने की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है और लोग इसे नए-नए अंदाज में पेश कर रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha