ऑपरेशन थिएटर में महिला ने गाया भगवान श्रीकृष्ण का भजन, मधुर आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए डॉक्टर्स

दिल छू लेने वाले इस वीडियो में एक महिला अपने ऑपरेशन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का भजन गाती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक महिला अपने ऑपरेशन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का भजन गाती नजर आ रही है. यूं तो दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनका प्रभु के प्रति अटूट विश्वास और श्रद्धा-भाव देखते ही बनता है. हाल ही में वायरल यह वीडियो भी इस बात का उदाहरण दे रहा है. यही वजह है कि, वायरल हो रहा यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

ऑपरेशन थिएटर में महिला ने गाया भजन

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक महिला अपने ऑपरेशन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का भजन (गाना) गा रही है. ऑपरेशन थिएटर में महिला द्वारा गाया जा रहा यह गाना यकीनन दिल छू लेने वाला है. महिला की मधुर आवाज को सुनकर ऑपरेशन थिएटर में मौजूद हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @fenilkothari नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 46 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 52 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए महिला की जादू भरी मधुर आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution