दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो कि फास्ट फूड को खूब पसंद करते हैं. इसलिए जब भी उनका मन कुछ खाने का होता है तो वो मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) पहुंच जाते हैं. ये फास्ट फूड चेन लंबे समय से बर्गर, सैंडविच और ड्रिंग्स बेचने का काम कर रही है. इस बीच, McDonald's की एक कर्मचारी ब्रिटनी मैरी कर्टिस (Brittani Marie Curtis) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो कि अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में ब्रिटनी केवल 4 घंटों में 3,200 बर्गर और 3,200 कुकीज तैयार करने की कोशिश करती दिख रही है. सोशल मीडिया पर जिस कैप्शन के साथ इसे शेयर किया गया है, उसमें लिखा है कि ‘कोई झूठ नहीं, हां लड़की सच में थक गई है.' एक कर्मचारी के अनुसार, उसने $7,000 (5.2 लाख रुपये से ज्यादा) का ऑर्डर लिया था.
यहां देखिए वीडियो-
कर्टिस (Brittani Marie Curtis) ने कहा कि ‘उसने 22 सेकंड के वीडियो में 1600 मैकचिकन बर्गर (McChicken burgers), 1600 मैकडबल्स (McDoubles) और 3200 कुकीज (cookies) का 6,400-आइटम ऑर्डर तैयार किया था'. कर्टिस ने आगे वीडियो में ये भी बताया कि ‘पेरी, जॉर्जिया में एक छोटी सी जेल के लिए ये ऑर्डर मिला था और हमारे पास इसे पूरा करने के लिए केवल चार घंटे थे'.
सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो अब तेजी से चर्चित हो रहा है. यही वजह है कि अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. कर्टिस ने कमेंट सेक्शन के जरिए ये भी खुलासा किया है कि कस्टमर ने इस ऑर्डर का भुगतान पहले ही कर दिया था. उन्होंने आगे कहा- "हम उनके साथ बहुत व्यापार करते हैं, वे बहुत विश्वसनीय हैं.