बीमार होने पर कुत्ते के बच्चे को मां जैसा प्यार कर रही है महिला, वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप, नहीं रुकेंगे आंसू

सोशल मीडिया पर वायरल एक दिल छू लेने वाले वीडियो में एक महिला एक बीमार डॉगी के बच्चे  की सेवा करती नजर आ रही है. देखें कैसे वह एक मां की तरह उसे प्यार से दुलार दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीमार डॉगी के बच्चे को मां जैसे दुलारती महिला को देख इमोशनल हुए लोग, वीडियो देख आंखों से फूट पड़ेंगे आंसू

कहते हैं कि कुत्ते (Dog) से ज्यादा वफादार कोई पालतू जानवर नहीं होता है. इनके अंदर इंसानों के प्रति काफी प्रेम होता है. इस बात का यकीन आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला एक प्यारे से काले रंग के कुत्ते के बच्चे को प्यार से दुलार कर रही है. देखने में लग रहा है कि जैसे महिला बीमार आवारा कुत्तों की सेवा करती है और उसका सही इलाज करवाती है.

जानवर भी समझते हैं प्यार की परिभाषा

जब आप वीडियो देखेंगे तो पाएंगे कि कुत्ते के बच्चे का पेट सूजा (Swollen) हुआ है और वह काफी तकलीफ में है, लेकिन जिस तरह महिला ने कुत्ते के बच्चे को पकड़ा और प्यार से दुलार दे रही है, ऐसा लग रहा है कि, जैसे एक मां प्यार कर रही हो. यकीनन इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा. यही नहीं महिला को कुत्ते का बच्चा प्यार से किस भी कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 5. 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

जानवरों के प्रति प्यार

बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @ammachellam kalaiselvi की ओर से शेयर किया गया है, जो कुत्तों का रेस्क्यू करती है, उन्हें खाना खिलाती है और उनकी देखभाल करती है. बता दें कि, इस अकाउंट पर उन्होंने 4 सौ से ज्यादा पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें जानवरों के प्रति उनका प्रेम देखा जा सकता है

Advertisement

लोगों ने लुटाया प्यार

जानवरों के प्रति उनके इस प्रेम को देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा करता है. वहीं शेयर वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. यही नहीं वीडियो देखने के बाद लोगों अपने रिएक्शन दिए हैं, जिसमें ज्यादातर लोगों ने महिला के काम की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'जानवरों के प्रति सच्चा प्यार देखकर मन खुश हो गया है', एक अन्य लिखा, 'हर इंसान को इतना दयालु होना चाहिए, जितना ये महिला हैं'. वहीं एक ने लिखा, 'इस प्रेम को किसी की नजर न लगे'.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Former CM Ghulam Nabi Azad ने हिंदू-मुस्लिम से क्या कहा?