नौकरानी को कुकिंग ट्रेनिंग देने का स्टार्टअप, महिला के आइडिया पर लोगों ने दी ये राय

महिला के इस नौकरानी को कुकिंग ट्रेनिंग देने के आइडिया पर लोग अपनी क्या-क्या राय दे रहे हैं. यहां जानें

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुकिंग ट्रेनिंग देने का स्टार्टअप, आइडिया पर लोगों ने किया रिएक्ट

Maid Cooking Skill Startup: खाना स्वादिष्ट और हेल्दी हो तो बीमार होने का कोई चांस नहीं रहता है. पौष्टिक और हेल्दी फूड हमारी सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है. लोग अपने स्वाद के लिए होटल और बाहर का खाना खाने में भी नहीं हिचकते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें घर का खाना नसीब नहीं होता और कुछ ऐसे भी हैं, जो घर के खाने से ऊब चुके हैं. ऐसे में बेंगलुरु की एक महिला ने हेल्दी फूड के लिए एक स्टार्टअप आइडिया सुझाया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है. इस महिला ने खाना बनाने की ट्रेनिंग के स्टार्टअप का प्रस्ताव रखा है. अमृता नामक इस महिला ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर प्रस्ताव रखा है. कईयों ने अमृता के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है तो कईयों ने इसे सही आइडिया नहीं माना है.

आखिर क्या है इस महिला का आइडिया? (High-Protein Meals Startup)
अमृता ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा है, 'एक स्टार्टअप की जरूरत है, जो खाना बनाने वाले नौकर-नौकरानी को ट्रेनिंग देगा कि हाई क्वालिटी फूड कैसे बनाया जाता है'. अमृता का कहना है कि बढ़ती डिमांड के चलते यह एक सटीक आइडिया है, क्योंकि हर कोई हेल्दी फूड और संतुलित आहार लेना चाहता है. अमृता ने आगे लिखा है, एक्सीस्बेल ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए घर-घर खाना बनाने वाले लोग काफी कुछ सीख सकते हैं और साथ ही इससे समाज में उनकी स्थिति मजबूत होगी, साथ ही महिला सशक्तिकरण भी होगा. अब अमृता के इस आइडिया पर लोग अपनी क्या राय दे रहे हैं आइए जानते हैं.
 

लोगों की क्या राय है? (Startup To Teach Cooks)

अमृता के इस स्टार्टअप आइडिया पर लोगों के मिलजुले रिएक्शन आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने इस आइडिया को क्लासिस्ट और टॉन डेफ बताया है. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है, 'इन स्टार्टअप्स में वर्कर्स को कम और कंपनी को ज्यादा लाभ मिलेगा'. तीसरे यूजर ने कहा, 'बहुत अच्छा आइडिया है, लेकिन आइए सच्चाई जानते हैं, भारतीय चाहते हैं कि उनकी नौकरानियां शानदार भोजन बनाएं, लेकिन जब वे 1000 रुपये बढ़ाने की मांग करते हैं, तो ऐसे व्यवहार करते हैं, जैसे कि उन पर कोई राष्ट्रीय संकट आ गया हो, जबकि लोग लोग जोमैटो के एक ऑर्डर पर बिना पलक झपकाए 1500 रु उड़ा देते हैं'. वहीं, कुछ लोगों ने इसे अच्छा आइडिया बताया है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article