महिला ने ऑनलाइन मंगाया था पनीर सैंडविच, खाया तो निकला चिकन; अब मांग रही लाखों का मुआवजा

महिला पूरी तरह से शाकाहारी है. उसने बताया कि पहले उसे लगा कि पनीर इतना सख्त क्यों है, बाद में उसने सोचा कि शायद सैंडविच में सोया होगा. मगर सैंडविच में चिकन मौजूद था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहमदाबाद:

इंटरनेट के जमाने में जिंदगी बहुत ही आसान हो गई है. मोबाइल के जरिए हम घर बैठे ही अपनी मनपसंद चीज ऑर्डर कर देते हैं. एक महिला ने भूख लगने पर फूड-डिलीवरी ऐप के जरिए पनीर सैंडविच ऑर्डर किया था, मगर रेस्टोरेंट ने महिला को चिकन सैंडविच दे दिया. महिला ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य अधिकारी को की और 50 लाख रुपये मुआवजे के रूप में भी मांगी.

ये मामला गुजरात के अहमदाबाद का है. निराली नाम की एक महिला ने 3 मई को अपने ऑफिस से पनीर सैंडविच ऑर्डर किया था, मगर निराली को रेस्टोरेंट ने चिकन सैंडविच ऑर्डर कर दिया. निराली पूरी तरह से शाकाहारी है. उसने बताया कि पहले उसे लगा कि पनीर इतना सख्त क्यों है, बाद में उसने सोचा कि सोया होगा. मगर सैंडविच में चिकन मौजूद था.

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, निराली ने बताया कि पूरी जिंदगी उसने नॉन वेज नहीं खाया है. उसने अहमदाबाद नगर निगम में मौजूद उप स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद फूड डिपार्टमेंट ने रेस्टोरेंट पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, निराली ने बताया कि 5 हजार रुपये काफी नहीं. उसने कहा कि मैं कंज्यूमर कोर्ट में इसकी शिकायत करूंगी. 

निराली ने कहा कि उसने 50 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है. उसने कहा मैं इससे भी अधिक मांग सकती थी, मगर ये सही होता. उसने कहा कि अभी तक रेस्टोरेंट की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


 

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: Perth में Jaiswal-KL Rahul ने उड़ाई कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां | BGT 2024