बच्चे को कुएं में लटका कर Reel बना रही थी महिला, पैर पकड़कर टंगा रहा मासूम, Video देख भड़के लोग, बोले- जेल में डालो इसे

कुएं में बच्चे को लटका कर रील बनाती महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है और लोग जमकर इसकी आलोचना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चे की जान को जोखिम में डाल कर Video बना रही थी महिला

मां अपने बच्चे की सलामती के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. एक मां अपनी जान जोखिम में डाल सकती है लेकिन कभी अपने बच्चे पर कोई आंच नहीं आने देती. लेकिन इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में एक कलयुगी मां नजर आती है, जो अपने वीडियोज पर हिट्स पाने के लिए इस हद तक चली गईं कि अपने बच्चे की जान को जोखिम में डाल दिया. कुएं में बच्चे को लटका कर रील बनाती महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है और लोग जमकर इसकी आलोचना कर रहे हैं.

मां का पैर पकड़ कर लटका रहा बच्चा

वायरल वीडियो में एक महिला कुएं के किनारे बैठी हुई दिखाई दे रही है और एक बच्चा उसके पैर से चिपका हुआ है. बच्चा कुएं में लटका हुआ है और हाथों से मां के पैर को पकड़ रखा है. महिला बैठे-बैठे ही डांस भी कर रही है. ऐसे में वह बीच-बीच में बच्चे का एक हाथ छोड़ भी देती है. बच्चा खुले कुएं के अंदर उसके पैर से चिपका हुआ है और गिरने से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है.

देखें Video:

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर लोग इस महिला और इस तरह के एक्ट की जमकर आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “इस तरह के लोगों के साथ क्या गलत है? उन्हें मानसिक अस्पतालों में अच्छे इलाज की जरूरत है.” एक अन्य ने पोस्ट किया, “सिर्फ़ दिखावे के लिए लोग सब कुछ कर सकते हैं, यहां तक कि अपने बच्चे की जान जोखिम में डालना भी कितना हास्यास्पद है.” तीसरे ने लिखा, “उसे जेल में होना चाहिए.” चौथे ने कहा, “बच्चे की जान जोखिम में डालने के लिए इस महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई?”

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Nobel Peace Prize: Donald Trump का नोबेल वाला 'गुमान' कैसे चकनाचूर? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article