कई बार सफर के दौरान कैब फेयर ऊपर-नीचे हो ही जाता है, जिसका कुछ लोग विरोध करते हैं, तो कुछ इग्नोर. इसे डील करने का सबका अपना तरीका है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कैब ड्राइवर लोकेशन पर छोड़ने के लिए 100 रुपये डिमांड कर रहा है, जबकि महिला इस बात पर अड़ी हुई है कि बोर्डिंग के वक्त जब किराया 95 रुपये था तो 100 रुपये कैसे हुए. बात तब बढ़ गई, जब ड्राइवर की बातों को महिला ने रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, फिर क्या महिला को ऐसा करता देख कैब ड्राइवर गुस्से से तिलमिला उठा और उनके बीच लड़ाई बढ़ती चली गई.
वीडियो में तीखी नोकझोंक के दौरान कैब ड्राइवर को बार-बार ये कहते सुना जा सकता है कि, बताए गए लोकेशन पर ड्रॉप करने में उसे कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन अगर गाड़ी ज्यादा चली, तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. इस बीच महिला कैब ड्राइवर का विरोध करते हुए अपनी सिलेक्ट डेस्टिनेशन पर ड्रॉप करने के लिए अड़ जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि, ड्राइवर indrive कंपनी से जुड़ा है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को lafdavlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, '5 रुपये के लिए लफड़ा.' इस वीडियो को अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में ड्राइवर चीखते हुए महिला से कह रहा है कि, गाड़ी एक्स्ट्रा चली, तो एक्स्ट्रा पैसा लगेंगे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, दोनों एक-दूसरे की बात को समझने के लिए तैयार नहीं है, जिसके बाद भी दोनों के बीच बहस जारी रहती है.
इस वायरल पोस्ट पर कंपनी का भी रिएक्शन सामने आया है. कंपनी का कहना है कि, ड्राइवर द्वारा किया जा रहा व्यवहार हमारे प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले की जांच का भरोसा देते हुए कंपनी ने उचित कार्रवाई की बात कही है. पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है दोनों बिग बॉस देखते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, '5 रुपये के लिए इतनी चिकचिक. ये हो क्या रहा है.'