गन्ने का रस पीने गई थी महिला, तभी तेज रफ्तार में चल रही मशीन ने खींच ली महिला की चोटी, कमजोर दिल वाले न देखें Video

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक होश उड़ा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला गन्ने का रस निकालने वाली मशीन के पास खड़ी होती है, तभी उसके बाल मशीन में फंस जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गन्ने का रस पीने गई थी महिला, तभी तेज रफ्तार में चल रही मशीन ने खींच ली महिला की चोटी, कमजोर दिल वाले न देखें Video
गन्ने की मशीन में फंसे महिला के बाल, बाल-बाल बची जान, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

Hair Stuck In Juice Machine Video: सोशल मीडिया एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. चाहे वो कोई फनी क्लिप हो या फिर कोई ऐसा पल जो डर के साथ सतर्कता का संदेश भी दे जाए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के बाल गन्ने की मशीन में फंस जाते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन का इस्तेमाल काफी संभल कर करना होता है, क्योंकि अगर एक छोटी सी भी गलती हुई तो भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. हाल ही में वायरल यह वीडियो ऐसी ही सतर्कता को बयां कर रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला के बाल गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन में फंस गए हैं. 

गन्ने का रस निकालने वाली मशीन ने खींच डाले बाल (sugarcane juice machine accident)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 6memes_hub नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला गन्ने का रस निकालने वाली मशीन के पास खड़ी होती है, तभी उसके बाल मशीन में फंस जाते हैं. यह मंजर देख वहां मौजूद एक शख्स तुरंत हरकत में आता है और महिला के बालों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालता है. वो तो गनीमत यह रही कि समय रहते मदद मिल गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (woman stuck in sugarcane machine)

वीडियो को फनी अंदाज में पोस्ट किया गया है, लेकिन इसे देखने के बाद कई यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की है. एक यूजर ने कमेंट किया, ये मजाक नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई किसी का मजाक मत बनाओ. वहीं एक और यूजर ने लिखा, अबे डिलीट कर इस रील को, इसमें कोई फनी मोमेंट नहीं है भाई. गन्ने की मशीन जैसी भारी और तेज चलने वाली मशीनों के पास विशेष सतर्कता बरतना बेहद जरूरी होता है. जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

Featured Video Of The Day
Bihar News: Muharram के Juloos में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, जांच में जुटी Police | Muzaffarpur