महिला ने लॉटरी जीतने पर टिकट बेचने वाले को दी आधी रकम, लोग बोले- ये होती है असली दरियादिली

मैरियन फॉरेस्ट ने लॉटरी (Lottery) की जीती राशि की आधी रकम यानी 150 डॉलर उस दुकानदार को दी जिससे वह टिकट खरीदती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

अक्सर हम ऐसे लोगों को देखते ही रहते हैं जो किसी शख्स की मदद के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों की कहानियां हमेशा ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती है. लेकिन कुछ एक बार लोग ऐसी दरियादिली दिखा देते हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. इन दिनों कैलिफोर्निया (California) के रैंचो मिराज (Rancho Mirage) में रहने वाली 86 साल की एक बुजुर्ग महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि अब हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया (California) के रैंचो मिराज (Rancho Mirage) में 86 साल की मैरियन फॉरेस्ट (Marion Forrest) रहती हैं. जो हर हफ्ते ड्यूक के मिनी मार्ट (Duke's Mini Mart) पर जाकर लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) खरीदती थीं. हालांकि कई बार टिकट लेने के बाद भी उनका जैकपॉट (Jackpot) नहीं लग पा रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते उनकी 300 डॉलर की उनकी लॉटरी लग गई.

यहां देखिए वीडियो-

असल में इसी के बाद से हर जगह उनकी दरियादिली के चर्चे होने लगे. मैरियन फॉरेस्ट ने लॉटरी (Lottery) की जीती राशि की आधी रकम यानी 150 डॉलर उस दुकानदार को दे दिया जिससे वह टिकट खरीदती थीं. मैरियन ने बताया कि स्टोर के कैशियर वॉल्टर का व्यवहार उनके साथ हमेशा अच्छा रहा है. पिछली बार जब टिकट लेने के दौरान उनसे कुछ गलती हुई थी तो उसने ही इसे सही कराया था. उस वक्त ही उन्होंने वॉल्टर से कहा था कि अगर वह कोई इनाम जीतेंगी तो आधा इनाम (Prize) उसे देंगी. 

ये भी पढ़ें: छोटे बच्चे ने दिखाई कमाल की स्कीइंग स्किल, वीडियो देख हर कोई करने लगा तारीफ

इस खबर को सुनने के बाद हर कोई मैरियन की प्रशंसा कर रहा है. 300 डॉलर जीतने में वो कामयाब रहीं. ऐसे में अपने वादे के अनुसार उन्होंने आधा पैसा वॉल्टर के साथ शेयर किया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मैरियन गुब्बारे लेकर स्टोर में घुसती हैं. वह एक हाथ में सफेद रंग का लिफाफा लेकर कैशियर वॉल्टर के पास जाती हैं. वॉल्टर उनसे पूछता है कि क्या आपने इनाम जीता? इस पर मैरियन हंसते हुए कहती हैं कि हां, इसके बाद वह हंसते हुए वॉल्टर को आधी रकम दे देती हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया