तेंदुए के बच्चे को पुचकारा फिर महिला ने गोद में उठाकर पिलाया दूध, लोग बोले- आंटी जी असली खतरों की खिलाड़ी हैं

वीडियो में महिला के हाथों में एक तेंदुए का बच्चा दिखाई दे रहा है, जिसे उठाकर महिला बड़े ही प्यार से सहला रही है और दूध भी पिला रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेंदुए के बच्चे को हाथ में उठाकर दुलारती दिखी महिला.

बाघ, शेर और तेंदुए ऐसे जानवर हैं, जिनका नाम सुनकर ही मन में सिहरन पैदा हो जाती है. इनकी दहाड़ सुन कर ही डर का माहौल बन जाता है. ऐसे जानवर के साथ खेलने और उन्हें गोद में उठाने की कल्पना करना भी मुश्किल लगता है, लेकिन एक पहाड़ी महिला ने ऐसा कर दिखाया है और ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला के हाथों में एक तेंदुए का बच्चा दिखाई दे रहा है, जिसे उठाकर महिला बड़े ही प्यार से सहलाती नजर आ रही है और उसे दूध भी पिला रही है.

तेंदुए के बच्चे पर लुटाया प्यार

इस क्लिप को वीडियो क्रिएटर Pushpa Dosad ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में वो बताती हैं कि, यहां बाघ ने बच्चे को जन्म दिया है और वह उसे बोतल से दूध पिलाने जा रही हैं. हालांकि, वीडियो में बाघ क नहीं तेंदुए का बच्चा दिखाई दे रहा है. इसके बाद देखा जा सकता है कि, वह इस नन्हें से तेंदुए को दूध पिला रही हैं. आगे वह अपने हाथों में इस नन्हें तेंदुए को उठाकर बातें करने लगती हैं. वह कहती हैं कि शायद उसकी मां उसे लेने के लिए आए, लेकिन ये कितना प्यारा है.

यहां देखें वीडियो 

लोग बोले- जानवरों से खेलना ठीक नहीं

वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. वहीं 1 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग इस तरह जानवरों के पास जाने को खतरनाक बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग महिला को खतरों का खिलाड़ी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'अगर तेंदुए को पता चला कि उसे इंसानों ने छुआ हैं तो शायद वो उसे वापस न ले जाए.' दूसरे न लिखा, 'आंटी जी रियल खतरों की खिलाड़ी हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'लेकिन ऐसे जानवरों को छूना ठीक नहीं.'

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: 10 दिन बाद ऐसे Delhi लाए गए Luthra Brothers | NDTV India | Top News