8 मिनट के लिए मर गई थी महिला, बताया- परलोक में क्या कुछ देखा, बोली- हर तरफ था अंधेरा और...

कोलोराडो निवासी ब्रायना लैफ़र्टी ने कहा कि वह अपने बेजान शरीर पर 'तैरती' रही और एक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश कर गई जहां समय का अस्तित्व नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मरने के बाद महिला ने देखा परलोक का नजारा, बोलीं- कुछ ऐसा हुआ हाल

एक अमेरिकी महिला को आठ मिनट के लिए मृत घोषित कर दिया गया था. अब महिला ने परलोक को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. महिला ने बताया कि चेतना के दूसरी तरफ होने का अनुभव कैसा था. कोलोराडो निवासी ब्रायना लैफ़र्टी ने कहा कि वह अपने बेजान शरीर पर 'तैरती' रही और एक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश कर गई जहां समय का अस्तित्व नहीं था. 33 वर्षीय महिला मायोक्लोनस डिस्टोनिया से पीड़ित थी, जो एक जानलेवा तंत्रिका संबंधी विकार हैं.

लैफ़र्टी ने कहा कि उन्हें एक आवाज सुनाई देना याद है जो पूछ रही थी कि क्या वह तैयार है, लेकिन उसके बाद सब कुछ अंधकारमय हो गया. डॉक्टरों द्वारा मेडिकली मृत घोषित किए जाने के बावजूद, लैफ़र्टी ने कहा कि उनकी चेतना उनके साथ नहीं मरी.

द मिरर के अनुसार मिस. लैफ़र्टी ने कहा, "मृत्यु एक भ्रम है क्योंकि हमारी आत्मा कभी नहीं मरती. हमारी चेतना जीवित रहती है और हमारा सार बस रूपांतरित हो जाता है. मेरे विचारों ने तुरंत परलोक में मूर्त रूप ले लिया. मुझे एहसास हुआ कि हमारे विचार वहां वास्तविकता को आकार देते हैं, बस समय लगता है, जो एक आशीर्वाद है."

उन्होंने आगे कहा, "मैं अचानक अपने भौतिक शरीर से अलग हो गई थी. मैंने अपने मानव स्व को न तो देखा और न ही याद किया. मैं पूरी तरह से स्थिर थी, फिर भी मैं पूरी तरह से जीवित, जागरूक और पहले से कहीं ज़्यादा खुद को महसूस कर रही थी. कोई दर्द नहीं था, बस शांति और स्पष्टता की गहरी भावना थी."

लैफ़र्टी ने कहा कि उन्होंने पाया कि हमारा सांसारिक अस्तित्व अंतिम नहीं है.

हमारे मरने के बाद क्या होता है?

मृत्यु के निकट अनुभव (NDE) जटिल और समझाने में कठिन होते हैं, लेकिन वैज्ञानिक उन्हें समझने का प्रयास कर रहे हैं. 2022 के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि मानव मस्तिष्क जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को जल्दी से याद कर सकता है क्योंकि वे मृत्यु के कगार पर होते हैं. 

ये भी पढ़ें: ज़िप गायब, लॉक गायब... चेक इन के दौरान लगेज बैग हुआ फटेहाल, इंडिगो पैसेंजर का फूटा गुस्सा, कंपनी ने दिया ये जवाब

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी भाषा के सम्मान में अब किसका अपमान? | Khabron Ki Khabar | MNS
Topics mentioned in this article