महिला ने बहन से बैंगन को भूनने के लिए कहा, बहन ने बैंगन का जो हाल किया, आप कल्पना भी नहीं कर सकते

महिला ने अपनी बहन से कहा कि वो बैंगन को भून दे. बहन ने बैंगन का जो हाल किया, उसी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
महिला ने बहन से बैंगन को भूनने के लिए कहा, बहन ने बैंगन का जो हाल किया, आप कल्पना भी नहीं कर सकते

एक महिला बैंगन (Brinjal) की कोई डिश बनाने जा रही थी, जिसके लिए उसे भुना हुआ बैंगन चाहिए था. महिला ने अपनी बहन से कहा कि वो बैंगन को भून दे. बहन ने बैंगन का जो हाल किया, उसी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखकर न सिर्फ हंस रहे हैं बल्कि वीडियो देख लोग काफी हैरान भी हैं.

ट्विटर यूजर सुस्मिता ने यह वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है. उन्होंने शेयर किया, "इंस्टामार्ट से बैंगन ऑर्डर किया और अपनी बहन को इसे भूनने के लिए कहा, उसने मुझे ये भेजा है." वीडियो में एक बैगन को किचन काउंटर पर रखा हुआ दिखाया गया है. इसमें मजेदार बात ये है कि एक महिला द्वारा सब्जी को भूनना फ्रेम में कहीं नज़र ही नहीं आ रहा है. आप वीडियो को ध्यान से सुनिए और देखिए की लड़की ने कैसे बुरी तरह बैंगन को रोस्ट किया है. वो बैंगन की खूब बुराई कर रही है.

देखें Video:

Advertisement

पोस्ट को 20 जून को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे लगभग 35 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया, “मुझे बैंगन पसंद नहीं है.” दूसरे ने लिखा, “क्या मस्त रोस्ट किया है.” तीसरे ने लिखा, “वाह, यार,” चौथे ने लिखा, “आप जानते हैं, वो गलत नहीं है.” कुछ लोगों ने इमोटिकॉन्स लगाकर हँसते हुए अपनी प्रतिक्रियाएँ व्यक्त कीं. वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

महिला के घर बिजली कनेक्शन दिलाने खुद पहुंच गई IPS अनुकृति शर्मा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर High-Level Meeting के बाद PM Modi से मिलने पहुंचे Amit Shah