Baba Vanga Future : क्या 2025 में धरती पर आएंगे एलियंस? यह सवाल अब सिर्फ कल्पना नहीं रह गया है, बल्कि दुनिया के कुछ सबसे चर्चित भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियों के अनुसार, यह हकीकत बन सकता है. बुल्गेरिया रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वंगा, जिन्होंने 9/11, राजकुमारी डायना की मृत्यु और अपनी खुद की मौत तक की भविष्यवाणी की थी...उन्होंने 2025 को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला दावा किया था. उनके अनुसार, इंसानों का संपर्क इस साल एलियन जीवन से हो सकता है और यह घटना किसी बड़े खेल आयोजन के दौरान हो सकती है.
Photo Credit: Canva
क्या एलियंस इंसानों से मिलने वाले हैं? (third world war prediction)
इसी कड़ी में ब्राजील के फ्यूचरिस्ट सलोमी (जिन्हें 'लिविंग नास्त्रेदमस' कहा जाता है) ने भी डेली मेल से बातचीत में कहा कि, तकनीकी प्रगति और अंतरिक्ष खोजों के चलते, एलियंस से संपर्क अब बहुत दूर की बात नहीं रही. उन्होंने यह भी बताया कि जेम्स वेब टेलीस्कोप और अमेरिका जैसी सरकारों की UFO रिपोर्ट्स सार्वजनिक करने की योजना के चलते, मानवता जल्द ही ब्रह्मांड में अकेली नहीं रह जाएगी.
धरती पर आ सकते हैं एलियंस (james webb telescope alien)
वहीं, नैतिकता के दर्शन से जुड़े लंदन किंग्स कॉलेज के टोनी मिलिगन का मानना है कि, अब एलियंस के अस्तित्व पर विश्वास मनोरंजन नहीं, बल्कि गंभीर विचार और संभावित खतरों से जुड़ा मुद्दा बन गया है. बाबा वंगा और सलोमी दोनों ही भविष्य में होने वाली कई घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी करने का दावा कर चुके हैं. सलोमी ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण, COVID-19 महामारी और क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु तक का पूर्वानुमान लगाया था.
बाबा वंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी (alien earth contact 2025)
इतना ही नहीं, उन्होंने 2025 में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका और AI के खतरनाक विकास की भी चेतावनी दी है. यह भविष्यवाणी इस बात की तरफ इशारा करती है कि यह साल इतिहास का सबसे निर्णायक मोड़ बन सकता है. अब देखना यह है कि क्या इंसान वाकई इस साल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी सच्चाई से रूबरू होने जा रहा है, या ये सब महज संयोग और अटकलें हैं?
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा