कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा, तेंदुए के साथ रेस लगाता दिखा ब्लैक पैंथर

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस फोटो में तेंदुआ और ब्लैक पैंथर को देखा जा सकता है. देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि, दोनों जब एक साथ दौड़ रहे होंगे तब इस तस्वीर को कैप्चर किया गया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तेंदुए के साथ दौड़ते ब्लैक पैंथर की तस्वीर.

Leopard Black Panther Viral Photo: जंगल में अक्सर जानवर शिकार के अलावा अठखेलियां करते भी नजर आते हैं. इस बीच मस्ती करते जानवरों के इन खूबसूरत लम्हों को कुछ फोटोग्राफर कैमरे में कैद कर लेते हैं, जिन पर से नजरें हटाना कई बार मुश्किल हो जाता है. यूं तो इंटरनेट पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो और फोटो सामने आते रहते हैं, लेकिन इनमें कुछ शानदार क्लिक वाकई दिल जीत लेते हैं. हाल ही में वायरल तेंदुए और ब्लैक पैंथर की इस तस्वीर में दोनों एक साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं, जैसे कि दोनों में कोई रेस लगी हो.

यहां देखें पोस्ट

फोटोग्राफी कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए सही एंगल और फ्रेम बनाने के अलावा कई तरीके से दिमाग चलाने की जरूरत होती है और बात जब जंगली जानवरों से जुड़े फोटोज की हो तो उन्हें कैप्चर करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. हाल ही में Shaaz Jung नाम के फोटोग्राफर द्वारा खींची गई एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसे इंस्टाग्राम पर 9 अगस्त को शेयर किया गया था. यह तस्वीर दौड़ते तेंदुआ और ब्लैक की है, उनके शरीर के पैर्टन और बनावट आदि सब शानदार तरीके से कैप्चर किया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि, तस्वीर में दिख रहे इस मेलानिस्टिक तेंदुआ दक्षिण भारत के घने जंगलों में पाया जाता है, जिसे आम भाषा में ब्लैक पैंथ के रूप में जाना जाता है, जो कि पूरी तरह से काले या फिर गहरे रंग का होता है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'द फॉरेस्ट ऑफ ड्यूलटी.' एक दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 68 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या गजब का लम्हा कैप्चर किया है.'
 

Advertisement

ये भी देखें- एयरपोर्ट पर पैपराज़ी से अनन्या पांडे का LOL चप्पल वाला सवाल

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट