बल्लेबाज को आउट करने से पहले विकेटकीपर संग पूरी टीम ने किया भांगड़ा, वीडियो देख बोले लोग- वाह रे लिटिल कोहली

मैदान में उस वक्त सभी खिलाड़ी भांगड़ा करने लगे, जब विकेटकीपर के हाथ में गेंद थी और दोनों बल्लेबाज गेंदबाजी छोर पर थे. देखें वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

क्रिकेट मैदान में सबसे ज्यादा चिल और एंग्री मोमेंट कौन सा क्रिकेटर दिखाता है? इस सवाल पर सबकी जुबां पर बस एक ही नाम आएगा स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, जो इन दिनों आईपीएल के मौजूदा सीजन में छाए हुए हैं. बीती रात ही बेंगलुरु ने विराट के दम पर दिल्ली को उनके ही घर में हराया था. अब क्रिकेट के मैदान से शानदार सेलिब्रेशन का एक और वीडियो सामने आया है, जहां बैट्समैन को आउट करने से पहले फील्ड में मौजूद पूरी टीम ने विकटों के पास जमकर भांगड़ा किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

आउट करने से पहले भांगड़ा (Wicket Keeper Bhangra Viral Video)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि गेंदबाजी छोर से स्पिन बॉलर ने बैट्समैन को एक हलवा गेंद छोड़ी, जिसे हिट के बाद दोनों खिलाड़ी ने तेजी से भागकर एक रन पूरा किया. वहीं, नॉन स्ट्राइकर ने जब दूसरे रन के लिए आधी पिच को क्रॉस कर लिया तो शॉट मारने वाले बल्लेबाज ने उसे वापस जाने को कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि फील्डर ने गेंद विकेटकीपर को थमा दी थी. विकेटकीपर ने यहां मोमेंट बना दिया. दरअसल, उसने आउट ना करते हुए एक ही छोर पर खड़े दोनों बल्लेबाज को देख भांगड़ा शुरू कर दिया और उसको देखते हुए पूरी टीम भांगड़ा करने लगी और फिर कैप्टन आए और आउट करने को कहा.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने किया रिएक्शन (Wicket Keeper Bhangra Video)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मैच अंडर 14 टीम का नजर आ रहा है, जो कि टेस्ट मैच है. इस वीडियो पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. क्रिकेट के मैदान से आए इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, वाह मेरे लिटिल विराट कोहली. दूसरे यूजर ने लिखा है, यह तो विराट कोहली की जगह लेने वाला है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, मैच तो होता रहेगा भांगड़ा नहीं रुकना चाहिए'. लोग अब ऐसे ही इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद UP में अवैध मदरसों पर Yogi सरकार का Bulldozer Action | Do Dooni Chaar