बेटा नहीं पुरुषों को होती है बेटी की चाह, रेडिट यूजर के पोस्ट पर भावुक हुए लोग, बोले- 'बेटियां तो पिता के...'

एक रेडिट यूजर ने बताया कि जब 50 लोगों से पूछा गया कि उन्हें बेटी चाहिए या बेटा, तो इस पर जाने क्या कहा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुरुषों को है बेटी की चाह, रेडिट यूजर का भावुक पोस्ट वायरल

भारत में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो लड़की के होने को अभिशाप मानते हैं. भ्रूण हत्या कानून लागू होने से पहले लड़की का कोख में ही दम घोट दिया जाता था. आज भी ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां लोग अपनी नवजात बच्ची को बैग में डालकर झाड़ियों में फेंक जाते हैं. लड़कियों के साथ ऐसा जुल्म सदियों से चला आ रहा है. हालांकि इसमें पहले से बहुत सुधार है. अब रेडिट (Reddit) पर बेटियों से जुड़ा एक वायरल पोस्ट (Viral Post) किसी की भी आंखें नम कर सकता है. इस पोस्ट में बताया है कि पुरुष बेटे की जगह, क्यों बेटी चाहते हैं. इस पोस्ट को पढ़ने और समझने के बाद कई लोगों की सोच में बड़ा अंतर भी देखने को मिल रहा है.

50 पुरुषों ने कहा बेटी चाहिए  (Men Prefer Having Daughters)
 

रेडिट यूजर @PuzzleheadedChest179 ने अपने पोस्ट में बेटी को लेकर खूबसूरत बात लिखी है. इस पोस्ट में बताया गया है कि जब 50 पुरुषों से पूछा गया कि वह बेटा चाहते हैं या बेटी तो सभी का जवाब एक ही था कि उन्हें बेटी चाहिए. रेडिट यूजर ने आगे बताया कि इनमें से एक भी शख्स ने बेटी बोलते हुए एक बार भी हिचकिचाहट महसूस नहीं की, जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा गया तो एक भी पुरुष एक्सप्लेन नहीं कर सका. लेकिन इसमें कुछेक ने कहा, मैं अपनी बेटी को रानी की तरह रखना चाहता हूं. एक ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं बेटी होने से बहुत विनम्र हो जाऊंगा'. वहीं, रेडिट यूजर ने पुरुषों के बेटी चुनने के पीछे का असल कारण भी बताया.
 

Why most Of the boys want Daughters?
byu/PuzzleheadedChest179 inindiasocial

बेटी पर यूजर्स के महान विचार  (Reddit Users on Having Daughters)
रेडिट यूजर ने बताया, 'बेटी के होने का मतलब सिर्फ उसे रानी बनाकर या पिंक कपड़े पहनाना ही नहीं है, बल्कि इस वहशी दुनिया में बेटी को लाड-प्यार से पालना, उसे हर अधिकार देना, उसकी केयर करना और उसे हर खुशी देना, जिसकी समाज में बहुत कमी है, उसे सेफ प्लेस में रखना, उसका बिगेस्ट फैन, उसके प्यार और सम्मान का यह पहला उदाहरण है, हमारे पास इसके लिए हमेशा शब्द नहीं होते, लेकिन भावना क्या होती है? यह गहरा रिश्ता है और ईमानदारी से कहूं तो यह काफी खूबसूरत है'. अब रेडिट यूजर के बेटी पर ऐसे महान विचारों से लोगों के भावुक कमेंट्स आ रहे हैं.

लोगों की भर आईं आंखें  (Users Reactions on Reddit Post)
एक यूजर ने लिखा है, 'आप अपने बेटे पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं और जब आप देखते हैं कि वह वही गलतियां दोहरा रहा है, जो आपने की थीं, तो निराशा बहुत अधिक हो जाती है'. दूसरा लिखता है, 'मेरी समझ से हमारे समाज में पुरुषों को पर्याप्त प्यार नहीं दिया जाता और उनके कंधों पर बोझ और जिम्मेदारियां नहीं डाली जातीं, इसलिए, उन्हें मान्यता, बिना शर्त प्यार और सम्मान के लिए एक बेटी की जरूरत है'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'पुरुष अपनी मां की तुलना में अपने पिता के ज्यादा करीब नहीं होते, इसलिए उन्हें लगता है कि बेटा होने पर उनके और पिता के बीच की गतिशीलता दोहराई जाएगी, जबकि बेटी होने पर एक करीबी रिश्ता बनेगा, जो मां और बेटे की तरह पोषण देने वाला होगा'.

ये भी पढ़ें: शख्स ने 20 लाख में खरीदी चमचमाती कार, निकली उसकी ही चोरी हुई गाड़ी, सच्चाई जान उड़ गए होश

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack, पर सबसे बड़ी Coverage, ग्राउंड जीरो पर NDTV | Jammu Kashmir Attack | India
Topics mentioned in this article