बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है नौकरी ज्वाइन तो कर लेते हैं, लेकिन जल्द ही इससे ऊब कर छोड़ने का फैसला भी ले लेते हैं. इसके पीछे वजह अलग-अलग हो सकती है. हाल ही में HR के पोस्ट पर काम कर रही एक महिला ने खुलासा किया कि लोग अपनी नौकरी चंद महीनों में क्यों छोड़ देते हैं. इम्पैक्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड में HR भारती पवार ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक पोस्ट कर उन कारणों के बारे में बताया जिस वजह से लोग कुछ महीनों में ही जॉब क्विट कर देते हैं.
लिंक्डइन पर उन्होंने लिखा, "कर्मचारी 6 महीने या एक साल में कंपनी छोड़ने के लिए ज्वाइन नहीं होते हैं. वो ऐसे करते हैं क्योंकि, टॉक्सिक वर्क कल्चर, कम वेतन, अनपेड ओवरटाइम, उनकी सीमा से अधिक काम का दबाव, भाई-भतीजावाद और कार्यालय की राजनीति." उन्होंने निष्कर्ष निकाला, "किसी को भी बार-बार नौकरी छोड़ना पसंद नहीं है, पर्यावरण ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया है."