Advertisement

क्यों 6 महीने बाद ही नौकरी छोड़ जाते हैं कर्मचारी? HR Executive ने बताईं 4 बड़ी वजहें

इम्पैक्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड में एचआर भारती पवार ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट कर उन कारणों के बारे में बताया जिस वजह से लोग महीने दिन में जॉब क्विट कर देते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
LinkedIn पोस्ट में HR ने बताया आखिर क्यों नौकरियां छोड़ते हैं कर्मचारी

बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है नौकरी ज्वाइन तो कर लेते हैं, लेकिन जल्द ही इससे ऊब कर छोड़ने का फैसला भी ले लेते हैं. इसके पीछे वजह अलग-अलग हो सकती है. हाल ही में HR के पोस्ट पर काम कर रही एक महिला ने खुलासा किया कि लोग अपनी नौकरी चंद महीनों में क्यों छोड़ देते हैं. इम्पैक्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड में HR भारती पवार ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक पोस्ट कर उन कारणों के बारे में बताया जिस वजह से लोग कुछ महीनों में ही जॉब क्विट कर देते हैं.

लिंक्डइन पर उन्होंने लिखा, "कर्मचारी 6 महीने या एक साल में कंपनी छोड़ने के लिए ज्वाइन नहीं होते हैं. वो ऐसे करते हैं क्योंकि, टॉक्सिक वर्क कल्चर, कम वेतन, अनपेड ओवरटाइम, उनकी सीमा से अधिक काम का दबाव, भाई-भतीजावाद और कार्यालय की राजनीति." उन्होंने निष्कर्ष निकाला, "किसी को भी बार-बार नौकरी छोड़ना पसंद नहीं है, पर्यावरण ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया है."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ranchi Bar Shooting: बार में एक कर्मचारी को गोली मारी, शराब ना देने पर शुरू हुआ था हंगामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: