चीन में बदबू क्यों आती है? पाकिस्तानी डॉक्टर ने चाइना को लेकर किया ऐसा कमेंट, लोगों ने लगा दी क्लास, बोले- पहले अपना देश देखो

इस पाकिस्तानी डॉक्टर ने दावा किया है कि पहले दिन उसे चीन में काफी बुरी बदबू आ रही थी और उसे ऐसा लग रहा था कि उसे उल्टी हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी डॉक्टर ने चाइना को लेकर किया कमेंट

Pakistani Doctor Viral Video: एक पाकिस्तानी डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें डॉक्टर ने चीन के बारे में एक ऐसा कमेंट किया है, जिसे सुनने के बाद इंटरनेट यूजर्स चीन के सपोर्ट में आ गए हैं. दरअसल, इस पाकिस्तानी डॉक्टर ने दावा किया है कि पहले दिन उसे चीन में काफी बुरी बदबू आ रही थी और उसे ऐसा लग रहा था कि उसे उल्टी हो जाएगी.

अपने एक वीडियो में उसने ये भी कहा कि पहली बार उसने किसी एशियाई देश की यात्रा की है. उसका यह वीडियो यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इंस्टाग्राम पर फानी के नाम से जाना जाने वाला ये शख्स अपने वीडियो में कहता है- जो लोग चीन में रहते हैं वो तो जानते होंगे.... लेकिन जो नहीं रहते हैं उनको मैं बता देता हूं कि चीन जब आप घुसते हैं ना, अंदर से इतनी गंदी बदबू आती है. मैंने भी चाइना फर्स्ट टाइम ट्रैवल किया था और चाइना में घुसा भी था और दुबई में फ्लाइट चेंज की थी.

देखें Video:

Advertisement

उसे आगे बताया- फ्लाइट में ही इतनी गंदी बदबू आनी शुरु हो गई थी. चीन में जब आया तो उससे भी ज्यादा गंदी बदबू आ रही थी लेकिन आप वक्त के साथ एडजस्ट कर लेते हो. शख्स कहता है कि धीरे-धीरे वो भी एडजस्ट कर गया और उसे इसकी आदत हो गई. फानी फिलहाल चीन में ही रहता है. जिसका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर्स चीन के सपोर्ट में उतर आए हैं. लोग जमकर इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं तो चीन में कई सालों से रह रहा हूं लेकिन कभी बुरी बदबू नहीं आई. दूसरे ने लिखा- चीन तो हाइजेनिक और बहुत साफ है तुमको बदबू कैसे आ गई. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई तो कौन से चीन की बात कर रहा है. चौथे ने लिखा- तुमने कभी अपना देश देखा है जो फेमल ही इसके लिए है. बहुत से लोगों ने कमेंट में चीन का बचाव किया है और पाकिस्तान पर ही निशाना साधा है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग फिर बढ़ाएगा Salary, Pension | NDTV Xplainer | Fitment Factor
Topics mentioned in this article