Social Media Viral Video: दिवाली के मौके पर लोग घरों की साफ-सफाई कर रहे हैं. इस पर सोशल मीडिया की दुनिया में मीम्स की बरसात हो रही हैं. अभी हाल ही में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला साफ-सफाई में इतनी लीन हो गईं कि बिना जान की परवाह किए खिड़की के बाहर ही आ गईं. बिना किसी सुरक्षा के वो साफ सफाई करने लगीं. सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कैसे साफ सफाई कर रही हैं.
देखें वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला घर की साफ-सफाई कर रही है. पहले वह घर की सफाई करती है. इसके बाद वह धीरे-धीरे सफाई कर बालकनी में आ जाती है. फिर वह बालकनी की सफाई करती है. हालांकि, इसी दौरान महिला के दिमाग में बालकनी की खिड़कियों को साफ़ करने की सूझती है.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर @sagarcasm नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को 13 लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर एक कैप्शन भी शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- अगर लक्ष्मी जी इनके घर नहीं आएंगी तो किसके घर में आएंगी.
इस वीडियो पर कई यूज़र्स के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही खतरनाक वीडियो है. चाची की जान भी जा सकती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- चाची ध्यान से. कहीं लेने के देने न पड़ जाएं.