कहां गया 'मंगल का निवासी' बोरिस्का, पृथ्वी को परमाणु से बचाने आया था, पिरामिड के रहस्य को जानता था

Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस्का ने दावा किया है कि वो पिछले जन्म में लाल ग्रह पर रहा करता था. उसका पुनर्जन्म होने के बाद वो धरती पर आया. बोरिस्का ने मंगल ग्रह के बारे में कई जानकारियां दी है. उसने कहा है कि लोग ऑक्सीजन की जगह कार्बन डाय ऑक्साइड से सांस लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

हम पृथ्वीवासियों के लिए अंतरिक्ष अभी भी एक रहस्य है. वैज्ञानिक अभी भी इस शोध में लगे हुए हैं कि वाकई में इस दुनिया में जीवन है या नहीं. कई बार हमें एलियन का अहसास होता है, कई बार नहीं होता है. अभी तक प्रत्यक्ष रूप से यह साबित नहीं हो सका है. हालांकि, कई वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पृथ्वी के बाहर भी जिंदगी है. एरिया 51 में भी इससे संबंधित शोध होते रहते हैं. इन सबके के बीच रूस के बोरिस्का नाम के लड़केे ने एक दावा कर सबको हैरान कर दिया. रूस के रहने वाले 24 साल के बोरिस्का (Boriska Kipriyanovich) का दावा है कि वो पिछले जन्म में एलियन था और उसका जन्म लाल ग्रह मंगल (Man Claims to born on Mars) पर हुआ था. इसके अलावा इसने कई और दावे कर पूरी दुनिया को सोचने पर मज़बूर कर दिया.

Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस्का ने दावा किया है कि वो पिछले जन्म में लाल ग्रह पर रहा करता था. उसका पुनर्जन्म होने के बाद वो धरती पर आया. बोरिस्का ने मंगल ग्रह के बारे में कई जानकारियां दी है. उसने कहा है कि लोग ऑक्सीजन की जगह कार्बन डाय ऑक्साइड से सांस लेते हैं. इसके अलावा वहां के लोग जमीन के अंदर रहते हैं. बोरिस्का का दावा है कि मंगल ग्रह पर परमाणु हमले के कारण लोगों की जिंदगी तबाह हो गई थी. लोग जमीन के अंदर रहते हैं. वहां के लोगों की जिंदगी 35 साल बाद बढ़ती ही नहीं है. इसके अलावा वहां के लोग 7 फीट के होते हैं. बोरिस्का ने एक और चौंकाने वाला मामला लाकर सबको हैरान कर दिया. लड़के ने धरती पर ग्रेट पिरामिड ऑफ गीज़ा के अंदर एक बड़ा रहस्य छिपे होने की भी बात कही है. बोरिस्का ने कहा है कि पिरामिड अगर खुल गया तो पृथ्वी पर जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी.

Advertisement

बोरिस्का (Boriska Kipriyanovich) अब 25 साल का है, फिलहाल उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है. बचपन से ही बोरिस्का काफी तेज दिमाग का था. सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैै. अभी हाल ही में एक यूज़र ने उसकी कहानी शेयर की. लोग उत्सुक हैं कि बोरिस्का को अगर इतनी जानकारी है तो इसके कहे अनुसार चलना चाहिए और पृथ्वी को और डेवलप करनी चाहिए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी