ट्रेन में नहीं मिली सीट तो शख्स ने लगाया शुद्ध देसी खांटी जुगाड़, 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा Video Viral

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में काफी भीड़ है. अधिकतर यात्री सोने के लिए कम जगह में पसरे हुए हैं. कुछ फर्श को ही अपना बिछौना बना लिया है. वहीं एक शख्स ने कपड़े की मदद से झूला बनाकर अपने लिए सीट की व्यवस्था कर ली. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भारत में कहीं भी यात्रा करनी हो तो लोग ट्रेन को सबसे ज्यादा पसंद करते है. ट्रेन के ज़रिए लोग आसानी से यात्रा कर लेते हैं. टिकट के पैसे भी बहुत ही कम होते हैं. निम्न वर्ग हो या मध्यम वर्ग सभी लोग ट्रेन से सफर आसानी से कर लेते हैं. ट्रेन में कई बार टिकट नहीं मिलती है. ऐसे में लोग दूसरों की सीट पर बैठकर चले जाते हैं. हालांकि, लंबी दूरी के लिए ये विकल्प बिल्कुल सही नहीं है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल भी हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के को सीट नहीं मिली तो बड़ी ही आसानी से जुगाड़ लगाकर अपने लिए शानदार सीट की भी व्यवस्था कर ली. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में काफी भीड़ है. अधिकतर यात्री सोने के लिए कम जगह में पसरे हुए हैं. कुछ फर्श को ही अपना बिछौना बना लिया है. वहीं एक शख्स ने कपड़े की मदद से झूला बनाकर अपने लिए सीट की व्यवस्था कर ली. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इन्स्टाग्राम पर hathim_ismayil नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं. वहीं इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, सब जुगाड़ देखा, मगर ऐसा जुगाड़ नहीं देखा. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतना ख़तरनाक वीडियो देखने के बाद मेरा भरोसा उठ गया. इस देश को जुगाड़ प्रधान देश यूं ही नहीं कहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News