1987 में 1.6 रुपये प्रति किलो मिल जाता था गेहूं, IFS अधिकारी ने शेयर किया सालों पुराना बिल

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारी परवीन कासवान का ये ट्वीट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने साल 1987 का बिल शेयर करते हुए लिखा है- 35 साल पहले एक किलोग्राम गेहूं की कीमत 1.6 थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

पहले के जमाने में चीज़ें बहुत ही सस्ती हुआ करती थीं. महंगाई के कारण अब पैसे थोड़े ज़्यादा लगते हैं. सोशल मीडिया पर लोग आजकल पुराने बिल्स को शेयर कर रहे हैं. इन बिल्स को लोगों ने संभाल कर रखा है. अभी हाल ही में आईएफएस अध‍िकारी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने 35 साल पहले गेहूं की कीमत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, कभी गेहूं 1.6 रुपये प्रति किलो हुआ करता था. मेरे दादाजी ने 1987 में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) को यह गेहूं बेची थी.

देखें ट्वीट

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारी परवीन कासवान का ये ट्वीट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने साल 1987 का बिल शेयर करते हुए लिखा है- 35 साल पहले एक किलोग्राम गेहूं की कीमत 1.6 थी.

Advertisement

इस ट्वीट को 46 हजार से अधिक बार इसे देखा गया. वहीं इस ट्वीट पर 735 लाइक्स मिले हैं. इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आज गेहूं 25-30 रुपये किलो मिल रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- उस समय लोगों के पास उतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhiwandi Fire BREAKING: Maharashtra में भीषण आग से हाहाकार, 22 गोदाम जलकर हुए खाक, भारी नुकसान