पहले के जमाने में चीज़ें बहुत ही सस्ती हुआ करती थीं. महंगाई के कारण अब पैसे थोड़े ज़्यादा लगते हैं. सोशल मीडिया पर लोग आजकल पुराने बिल्स को शेयर कर रहे हैं. इन बिल्स को लोगों ने संभाल कर रखा है. अभी हाल ही में आईएफएस अधिकारी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने 35 साल पहले गेहूं की कीमत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, कभी गेहूं 1.6 रुपये प्रति किलो हुआ करता था. मेरे दादाजी ने 1987 में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) को यह गेहूं बेची थी.
देखें ट्वीट
भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारी परवीन कासवान का ये ट्वीट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने साल 1987 का बिल शेयर करते हुए लिखा है- 35 साल पहले एक किलोग्राम गेहूं की कीमत 1.6 थी.
इस ट्वीट को 46 हजार से अधिक बार इसे देखा गया. वहीं इस ट्वीट पर 735 लाइक्स मिले हैं. इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आज गेहूं 25-30 रुपये किलो मिल रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- उस समय लोगों के पास उतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे.