तस्वीर में दिख रही इस चीज़ का क्या है नाम, लोग इसका किस काम के लिए करते थे इस्तेमाल

तस्वीर को देखने के बाद 80-90 दशक के लोग इस चीज़ को बहुत ही आसानी से पहचान जाएंगे. ये अपने समय का बहुत ही उपयोगी चीज़ है. वैसे आपने अभी तक इसके बारे में जानकारी जुटा ली है या नहीं. अगर जुटा ली है तो कमेंट करके बताएं, अगर नहीं जुटाई तो इस तस्वीर को देखें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दो चीज़ दिख रही हैं. एक समय में यह बहुत ही उपयोगी चीज़ होती थी, अभी इसका इस्तेमान ना के बराबर होता है. हॉस्टल में या फिर घर में इस बहुत ही ज़्यादा सहेज कर रखा जाता था. सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूज़र ने इसके बारे में लोगों से सवाल किया है. क्या आप इस चीज़ को जानते हैं. अगर जानते हैं तो इसका नाम बताएं साथ ही साथ इसका काम भी बताएं.

तस्वीर देखें

तस्वीर को देखने के बाद 80-90 दशक के लोग इस चीज़ को बहुत ही आसानी से पहचान जाएंगे. ये अपने समय का बहुत ही उपयोगी चीज़ है. वैसे आपने अभी तक इसके बारे में जानकारी जुटा ली है या नहीं. अगर जुटा ली है तो कमेंट करके बताएं, अगर नहीं जुटाई तो इस तस्वीर को देखें.

Advertisement

तस्वीर देखें

इसे आम बोलचाल की भाषा में पिन कहते हैं. वैसे इसका नाम Primus pin है. इसका इस्तेमाल किरोसिन से जलने वाले स्टोव को साफ करने के लिए किया जाता था. कई बार बर्नर में कचरा आ जाने के किरोसिन तेल का प्रवाह रुक जाता था, जिससे बर्नर नहीं जल पाता था. ऐसे में इस पिन की मदद से बर्नर को साफ किया जाता था. 

Advertisement

सिलेंडर से पहले लोग इसे अपने पास रखते थे. स्टोव की मदद से खाना जल्दी बन जाता था. बैचलर लोग इसका इस्तेमाल बहुत ही ज़्यादा करते थे.  इस तस्वीर को HasnaZarooriHai ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इसे 9 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के रिप्लाई भी देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है

Advertisement
Featured Video Of The Day
US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience