सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग का जीव जमीन पर चल रहा है. कई लोग इस जीव को पहचान रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पहचान नहीं पा रहे हैं. वैसे इस जीव को देखने के बाद इसका नाम बताना है. आपके इलाके में इस जीव को क्या कहा जाता है. यूज़र्स की माने तो सावन के मौसम में यह लाल रंग का जीव दिखता है. इसे देखने का मतलब है कि सावन आने वाला है या आ चुका है.
देखें वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग इसे राम जी की घोड़ी कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसके बारे में जानकारी भी शेयर कर रहे हैं.
ये राम जी की घोड़ी है
सावन री डोकरी
तीज बोलते हैं
बारिश आने वाली है
राम की गुड़िया भी बोलते हैं
वैसे कई लोग इसे अलग-अलग नाम से बोलते हैं. आपको क्या लगता है. आपके यहां इस जीव का क्या नाम है? इस वीडियो को ChidiKamedi नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे 52 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
देखें वीडियो