क्या आपको याद है, आपके घर में पहला फ्रिज किस कंपनी का आया था? दादी के जमाने में मिलने वाला फ्रिज बहुत ही ख़ास हुआ करता था. इस फ्रिज से बचपन की कई यादें जुड़ी हुई होंगी. खैर, फ्रिज के सामने खड़ी इस एक्ट्रेस को पहचान पाए हैं क्या. इनका बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम था. इन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में भी दी हैं. लोग इन्हें ट्रेजडी क्वीन भी कहते हैं. अगर आप फिल्मों के जानकार हैं, तो इनके बारे में बताइए.
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने इनकी तस्वीर शेयर की है. साथ ही साथ फ्रिज के बारे में भी पूछा है. वैसे आपको दोनों नाम बताने हैं. पहला- फ्रिज किस कंपनी का है और दूसरा इस ख़ूबसूरत अदाकारा के बारे में बताना है.
तस्वीर देखें
ट्वीट पढ़ने के बाद आप समझ ही चुके होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं. इनका नाम है मीना कुमारी है. साहिब बीबी और गुलाम, पाकीजा, मेरे अपने, बैजू बावरा, दिल अपना प्रीत पराई जैसी कई बेहतरीन फिल्मों से मीना कुमारी ने दर्शकों के दिलों में राज किया. लोग इन्हें ट्रेजडी क्वीन के नाम से जानते थे. इन्होंने हिन्दी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दीं, मगर निजी ज़िंदगी में काफी परेशान रहीं. ख़ैर, आपको इनका नाम तो पता चल ही गया. अब फ्रिज के बारे में बता दीजिए. वैसे सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.
एक यूज़र का ये जवाब मिला
एक अन्य यूज़र ने अपना जवाब दिया
इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर @Tara_Deshpande ने शेयर किया है. इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.