क्या बात है! न्यूज़ देखते समय 50 साल बाद टीवी पर दिखा भाई, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे

ज़िंदगी में कई बार ऐसे इत्तेफाक होते हैं, जो रोचक होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही इत्तेफाक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज़रा हटके हैं. मामला ये है कि अमेरिका में एक शख़्स को पता नहीं था कि उसका पिता कौन है. वो बिना पिता के ही ज़िंदगी जी रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फोटो स्रोत- People

ज़िंदगी में कई बार ऐसे इत्तेफाक होते हैं, जो रोचक होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही इत्तेफाक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज़रा हटके हैं. मामला ये है कि अमेरिका में एक शख़्स को पता नहीं था कि उसका पिता कौन है. वो बिना पिता के ही ज़िंदगी जी रहा था. एक दिन हुआ यूं कि न्यूज़ देखने के लिए शख्स ने टीवी ऑन किया. ऑन करते ही एक शख़्स का इंटरव्यू चल रहा था. इस शख्स को लगा कि जिसका इंटरव्यू चल रहा है, उसका सरनेम और फेस उसके पिता से मैच कर रहा है. फिर शख्स ने किसी तरह से दूसरे शख्स से बात की और बातचीत में पता चला कि दोनों सगे भाई हैं, जो 50 साल से बिछड़े हुए हैं.

People वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के रहने वाले Randy Waites नाम के एक शख़्स को अपने पिता के बारे में पता नहीं था, उसने पूरी ज़िंदगी अपने पिता के बगैर बिताई. एक दिन न्यूज़ देखने के लिए उसने NBC न्यूज़ चैनल से संबंधित KCRA-TV चैनल ऑन किया, तभी उसकी नज़र एक शख्स पर पड़ी जिसका नाम Eddie Waites है. वो शख्स Randy Waites के पिता की तरह ही दिखता था. उसकी आंखें बिल्कुल पिता की तरह ही थी. सबसे दिलचस्प बात ये थी कि दोनों का सरनेम भी बिल्कुल एक जैसा ही था. 

बिना देर किए हुए Randy Waites ने न्यूज़ चैनल वालों को कॉल किया, फिर उस शख्स से बात की. बातचीत के दौरान दोनों ने एक दूसरे बातचीत की. बातचीत के दौरान पता चला कि दोनों सगे भाई हैं. फिर दोनों गले मिले, और साथ में समय बिताया.

Advertisement

देखें तस्वीर

Eddie और Randy बीते शनिवार को मिले और दोनों की तस्वीर एक रिश्तेदार ने सोशल मीडिया पर शेयर की. दोनों के बीच प्यार और गहरा हो गया. दुनिया में ऐसे इत्तेफ़ाक कम ही देखने को मिलते हैं, ये कुदरत का करिश्मा है. लोगों को इस कहानी पर विश्वास भी नहीं हो रहा है. आपकी क्या राय है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh News: CM Yogi ने किया Jewar Airport के किसानों का मुआवजा बढ़ाने का ऐलान | News@8