श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज विश्व के पहले बल्लेबाज बने, जिन्हें टाइम आउट करार दिया गया है. इस आउट ने सोशल मीडिया पर एक विवाद खड़ा कर दिया है. एक तरफ एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ उनके ‘टाइम आउट' के लिए विरोधी टीम और कप्तान शाकिब अल हसन की अपील को ‘शर्मनाक' करार दिया वहीं दिल्ली पुलिस ने इसपर मजे ली है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एंजेलो मैथ्यूज़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए जनता को एक खास संदेश दिया. तस्वीर के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ज़िंदगी में हेलमेट का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का नतीजा क्या होता है?
देखें तस्वीर
तस्वीर में एंजेलो मैथ्यूज हैं. इसके साथ दिल्ली पुलिस ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- दिल्लीवासियों, उम्मीद है कि आप हेलमेट के महत्व को समझ चुके होंगे. एक बेहतरीन हेलमेट आपको सुरक्षित रखता है.
देखा जाए तो एंजेलो मैथ्यूज़ को जिस तरह से आउट करार दिया गया, वो वाकई में एक विवाद का विषय है. एंजेलो मैथ्यूज़ इस तरह के आउट से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा है कि इससे खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने.
मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया. इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया