सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कोई भी चीज अगर यूनिक है, तो वो पलक छपकते ही वायरल हो जाती है. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसको समझने के लिए आपको दिमाग की बत्तियां जलानी पड़ेंगी. अक्सर ऐसे कई फोटोज वायरल होते रहते है, जो दिमाग की बढ़िया से कसरत करवा देते हैं. ऐसा ही एक Optical Illusion हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस तस्वीर का नजरियां आपकी पर्सनालिटी के बारे में बता सकता है. आप भी इस खेल में शामिल हो सकते हैं और अपने नज़रिये की मदद से अपनी पर्सनालिटी को समझ सकते हैं.
यहां देखिए तस्वीर
भ्रम पैदा करती इस अजीबोगरीब तस्वीर में किसी को बिल्ली सीढ़ियां चढ़ती हुई दिख रही है, तो किसी को उतरती हुई. अब देखना है कि आपका नजरिया क्या कहता है. आपका एक जवाब आपके दिमाग का दरवाज़ा (Cat will show your personality) खोल सकता है, जो आपकी पर्सनालिटी के बारे में भी बताएगा. माना जाए तो ऑप्टिकल एल्यूज़न (Optical Illusion) नज़रों का धोखा है, जो कभी सही दिखाई देता है, तो कहीं गलत. अक्सर तस्वीरों को समझने के लिए दिमाग को काफी मशक्कत करनी पड़ जाती है.
तस्वीर में सबसे पहले क्या दिखा, थोड़ा वक्त लगाकर दें जवाब, 99% लोग कर देते हैं जल्दबाजी
इस तस्वीर को समझकर दिया गया आपका एक जवाब आपकी पर्सनालिटी (Cat will show your personality) की परतें खोल सकता है. यह ऑप्टिकल एल्यूज़न इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में बिल्ली के अनोखे भ्रम में अगर आपको बिल्ली ऊपर की ओर सीढ़ियों पर आती दिख रही है, तो इसका मतलब है कि ज़िंदगी के लिए आप आशावादी रवैया लेकर चलते हैं. साथ ही ऐसे लोग हमेशा उन्नति और प्रगति की राह ढूंढते हैं.
गर्मी से बेहाल किंग कोबरा पर शख्स ने डाला पानी, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO
वहीं अगर आपको इस तस्वीर में बिल्ली नीचे जाती दिख रही है, तो आप निराशावादी दृष्टिकोण लेकर चलने वाले शख्स हो सकते हैं. ऐसे लोग ज़िंदगी के नकारात्मक पहलू को देखते हैं. ऐसे लोग जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते और इन्हें कोई जल्दी धोखा भी नहीं दे सकता.
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज