एक ही बार में सैकड़ों मछलियों को निगल जाती है ये खूंखार व्हेल, खौफनाक Video देख फटी रह जाएंगी आंखें

Whale Shark Video: एक व्हेल शार्क (whale shark) का एक बार में कई छोटी मछलियों को निगलने का एक डरावना लेकिन दिल दहला देने वाला वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक ही बार में सैकड़ों मछलियों को निगल जाती है ये खूंखार व्हेल

Whale Shark Video: एक व्हेल शार्क (whale shark) का एक बार में कई छोटी मछलियों को निगलने का एक डरावना लेकिन दिल दहला देने वाला वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. व्हेल शार्क समुद्र में मछली की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है. इस क्लिप को Fascinating नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है और आपको भी ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. 

वायरल हो रहे वीडियो में एक विशाल व्हेल शार्क को पानी के नीचे स्नैकिंग करते हुए दिखाया गया है. इसने अपना विशाल मुंह खोला और सचमुच एक ही बार में ऊपर तैर रही कई छोटी मछलियों को निगल लिया. वीडियो एक ही समय में भयानक और आश्चर्यजनक दोनों है.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "एक व्हेल शार्क के पास एक त्वरित स्नैक है."

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखकर लोग काफी हैरान है और ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अंडरवाटर मेगावैक्यूम." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमारे पानी से प्लास्टिक को साफ करने का एक और कारण हे भगवान."

Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10