आगे से ट्रैक्टर, पीछे से आठवां अजूबा, वायरल Video में तगड़ा जुगाड़ देख यूजर्स बोले- इसे कहते हैं टेक्नोलॉजिया

दिमाग घुमा देने वाले इस जुगाड़ पर एक यूजर ने लिखा है, 'ट्रैक्टर की यही खासियत होती है कि वह तीन पहियों पर भी दौड़ लेता है'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस टैक्टर को देख घूम जाएगा सिर !

जुगाड़ में भारत दुनिया के नक्शे में सबसे ऊपर नजर आता है. 140 करोड़ की आबादी वाले इस विकासशील देश में रोजमर्रा की चीजों से लेकर मिनट-मिनट पर काम आने वाली चीजों के लिए एक से एक जुगाड़ देखने को मिल जाएगा. अब इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सबसे पहले आपके जहन में सवाल दौड़ेगा, यह क्या है..?, थोड़ी देर बाद आप बोलेंगे.. टेक्नोलॉजिया...और आखिर में आपके मुंह से निकलेगा असंभव- असंभव. यकीन नहीं है, तो खबर में दिख रहे वीडियो को एक बार देखिए तो सही. जिस किसी ने भी इस वीडियो में यह जुगाड़ देखा वो बस एक ही बात की रट लगा रहा है टेक्नोलॉजिया.

तीन पहियों वाला ट्रैक्टर ( Tractor with three wheels)

चलिए बताते हैं वीडियो में क्या है. सबसे पहले आपको इस वीडियो में दूर से आता अजीब सा दिखने वाला ट्रैक्टर नजर आएगा, जिसके सामने टायर लटका हुआ है, जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ेगा आपके देखेंगे कि ट्रैक्टर का पिछला टायर तो है ही नहीं और पिछले टायर को आगे बांधकर ले जाया जा रहा है, अब कमाल की बात तो यह है कि ट्रैक्टर तीन पहियों पर चल कैसे रहा है. इस अद्भुत नजारे पर लोगों के रिएक्शन भी कुछ कम फनी नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद कईयों के तो हंस-हंस गल्ले दुख गए हैं, जो कि कमेंट बॉक्स में शेयर्ड इमोजी से पता चलता है.

देखें Video:


लोगों ने कहा टेक्नोलॉजिया (Tractor Viral Video)

फिलहाल इस वीडियो पर तकरीबन 20 हजार लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो का कमेंट बॉक्स लाफिंग इमोजी से भर चुका है. दिमाग घुमा देने वाले इस जुगाड़ पर एक यूजर ने लिखा है, 'ट्रैक्टर की यही खासियत होती है कि वह तीन पहियों पर भी दौड़ लेता है'. दूसरा यूजर लिखता है. यह तो अब्दुल कलाम से भी आगे निकल गया, बहुत तगड़ा साइंटिस्ट'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'ये है किसान भाई का दिमाग, इंजीनियर होते तो क्रेन मंगा लेते'. एक नहीं कईयों ने लिखा है, टेक्नोलॉजिया'. अब लोग ऐसे ही इस वीडियो का लुत्फ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 20 रुपये के पानी के लिए पैंट्री वाले ने कर दी पैसेंजर की पिटाई, छीन लिया फोन, ट्रेन से उतरने पर शख्स ने दिखाई चोट


 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में जुटी भीड़ को वोट में बदल पाएगी Congress? | Election Cafe
Topics mentioned in this article