सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है यह यूनिक Signature, लोग बोले- 'इसे कॉपी करना अंसभव'

हाल ही में वायरल हुई सिग्नेचर की एक तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर मीम्स और कॉमेंट की बाढ़ आ गई. सिग्नेचर की यह तस्वीर इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर की है, जिस पर एक यूजर ने लिखा कि,  'इसे Verify करने में तो नानी याद आ जाती होगी.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है यह सिग्नेचर, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल (Viral) हो जाए, इसका कुछ पता नहीं. इंटरनेट पर तरह-तरह के वीडियोज और फोटोज की भरमार है, जो कभी आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे, तो कभी आपको हैरानी में डाल देंगे. एक ऐसी ही सिग्नेचर की तस्वीर  ( Unique Signature viral) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स के भी होश उड़ गए. वायरल सिग्नेचर की तस्वीर (Viral Photo) को लेकर गूंथा-गांथी भी शुरू हो चुकी है. सिग्नेचर को लेकर इंटरनेट पर जैसे मीम्स और कॉमेंट की बाढ़ सी आ गई है. सिग्नेचर की यह तस्वीर इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर की है.

यहां देखिए यूनिक सिग्नेचर की तस्वीर

Viral Video: शिकार पर निकली बिल्ली 'मौसी' का चूहे ने किया बुरा हाल, 'इसे कहते हैं डर का डोज'

दुनिया में हर किसी का सिग्नेचर अलग होता है. हर कोई चाहता है कि उसका सिग्नेचर यूनिक हो, इसके लिए हम में से कई लोगों ने बचपन से ही खूब प्रैक्टिस की होगी, लेकिन इन दिनों वायरल हुई सिग्नेचर की एक तस्वीर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement

बच्चे की लात खाकर शख्स को दिन में नजर आए तारे, VIDEO देख आंखें रह जाएगी फटी की फटी
 

Advertisement

वायरल तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो किसी ने मोर बना दिया हो. वहीं ध्यान से देखें तो सिग्नेचर पर नीचे सील-ठप्पा लगा दिखाई दे रहा है.

Advertisement

सिग्नेचर की यह तस्वीर इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'सिग्नेचर का 'बाप'' सोशल मीडिया पर इस सिग्नेचर तस्वीर के वायरल होने के बाद यूजर्स ने मजेदार मीम्स की बारिश ही कर दी.

Advertisement

लोग इस पर बढ़चढ़ कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस पर लगातार कमेंट का सिलसिला जारी है. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि अधिकारी चेक कर रहे थे कि उनकी कलम सही से काम कर रही है या नहीं!'

वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे Verify करने में तो नानी याद आ जाती होगी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'डॉक्टर साहब ने तो इसका भी एक्सरे निकाल दिया.'

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China में दुनिया के सबसे बड़े बांध की चुनौती से कैसे निपटेगा भारत? | NDTV Xplainer