Read more!

VIDEO: दुल्हन के सामने 'मान मेरी जान' पर डांस कर दूल्हे ने लूट ली महफिल, रिएक्शन देख हार बैठेंगे दिल

Groom Amazing Dance Video: हाल ही में वायरल इस वीडियो में 'मान मेरी जान' सॉन्ग पर दूल्हे की डांस परफॉर्मेंस दुल्हन का दिल लूट रही है. वीडियो में दूल्हे को डांस करते देख दुल्हन प्यार से उसे खड़े-खड़े निहारती रह जाती है. इस वीडियो को अब तक 3.2 मिलियन के करीब देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Tu Man Meri Jaan Par Dulhe Ka Dance: दूल्हा हो या दुल्हन शादी वाला दिन दोनों के लिए ही काफी खास होता है, जिसे और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए दोनों ही क्या कुछ नहीं करते. कुछ दिल की बात अलग अंदाज में कहकर दिल जीत लेते हैं, तो कुछ डांस के जरिये दिल में एक अलग ही जगह बना लेते हैं. शादी फंक्शन में अक्सर दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री और धमाकेदार डांस महफिल लूट लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में 'मान मेरी जान' सॉन्ग पर दूल्हे की डांस परफॉर्मेंस दुल्हन का दिल लूट रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी वाले दिन दूल्हा अपनी प्यारी सी दुल्हनिया को सरप्राइज देता नजर आ रहा है. वीडियो में दुल्हन के बगल में बैठा दूल्हा अचानक से 'तू मान मेरी जान' गाने पर परफॉर्म करने लगता है, जिसे देखकर दुल्हन खुशी से फूली नहीं समाती और इमोशनल हो जाती है. वीडियो में दूल्हे को डांस करते देख दुल्हन प्यार से उसे खड़े-खड़े निहारती रह जाती है. इस वीडियो ने ना सिर्फ दुल्हन का, बल्कि इंटरनेट की पब्लिक का भी दिल जीत लिया है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को madoverthumkas नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'एक सरप्राइज परफॉर्मेंस इतनी अच्छी कि पूरी ऑडियंस आपकी चीयरस्क्वायड बन जाए.' इस वीडियो को अब तक, 3.2 मिलियन के करीब देखा जा चुका है. वहीं 5 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं, वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अपनी भावी राजकुमारी के सामने इस तरह का प्रदर्शन करना मेरा सपना है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा दिन बना दिया, यह इतना हेल्दी है. भगवान दोनों का भला करे.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह देखने के बाद मेरी आंखों में आंसू आ गए.' चौथे यूजर ने लिखा, 'बहुत प्यारा.'

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: PM Modi की ये बात सुनकर AAP क्यों घबराई | BJP | Arvind Kejriwal