Video: ग्रैविटी ने बदल दी पानी की चाल, इस शहर में ऊपर की ओर बहता पानी!

Water Park Gravity Viral Video: हाल ही में वायरल इस हैरान कर देने वाले वीडियो में इमारत के सामने बनी नाली में पानी को नीचे से ऊपर की ओर बहते देखा जा रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का भी दिमाग चकरा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Video: ग्रैविटी ने बदल दी इस शहर के पानी की चाल, कभी देखा है ऊपर की ओर बहता पानी?

Water Flowing Against Gravity: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं, जो आंखों को धोखा देकर कुछ और ही हकीकत दिखाते हैं. भ्रम पैदा करते इन वीडियोज को देखने के बाद अक्सर कई बार सच सामने होते हुए भी हमारी आंखें उस पर भरोसा नहीं कर पाती, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर हर किसी  का दिमाग चकरा रहा है, जिसमें ग्रैविटी (Gravity) का एक अलग ही उदाहरण देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में इमारत के सामने बनी नाली में पानी को नीचे से ऊपर की ओर बहते देखा जा रहा है. दरअसल, दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जहां ग्रैविटी के कारण पानी ऊपर से नीचे जाने के बजाए, नीचे से ऊपर की ओर बहते दिख रहा है. यह उन्हीं में से एक जगह है.

यहां देखें वीडियो

आप में से कई लोगों को तो यह पता ही होगी कि ग्रैविटी (Gravity) के चलते ऊपर से फेंकी गई कोई भी वस्तु नीचे की और आती है, लेकिन कई जगहों पर ग्रैविटी का उल्टा ही असर देखने को मिलता है, जैसा कि मेक्सिको के जेन्सेस (Xenses Park) वाटर पार्क में देखने को मिल रहा है. यहां इमारतों को कुछ इस तरह से बनाया गया है, जिसे देखकर भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. यहां कि इमारतों को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि, ऊंची जगह से नीचे आने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई चीज नीचे से ऊपर की ओर जा रही हो.

Advertisement

इंटरनेट पर चौंका देने वाले इस वीडियो में पानी ऊपर से नीचे की ही ओर बह रहा होता है, जो की भ्रम (Illusion) होने के कारण नीचे से ऊपर की ओर जाते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 65 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

* ""'Video:मंडप में ही दूल्हा-दुल्हन का चलने लगा नैन-मटक्का, एक्सप्रेशन देख हार बैठेंगे दिल
* 'VIDEO: जहाज की तरह पानी के ऊपर उड़ती है ये मछली, जल के साथ-साथ हवा की भी बनी रानी
* "'मंजूलिका' के गाने पर नाच उठी पुलिस वैन की लाइट्स, देखें कमाल का VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो- जान्हवी कपूर और राजकुमार राव का बिंदास अंदाज

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?